बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर शहर के करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ऊन फैक्ट्री में बने सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि एक श्रमिक बेहोश हो गया. हादसा गुरुवार सुबह करीब पौने 11 बजे हुआ. मौके पर मौजूद फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार तीनों श्रमिकों को निकाल कर पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. हादसे का पता चलने पर नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा व अन्य अधिकारी एवं मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार शिवबाड़ी हरिजन बस्ती निवासी अनिल कुमार चांगरा (36) पुत्र कैलाशचन्द, बांद्राबास निवासी गणेश (28) पुत्र देवाराम एवं शिवबाड़ी निवासी सागरराज लखन (30) पुत्र धनराज लखन एवं ओमप्रकाश गुरुवार सुबह करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित भवानी वूलन मील (राम राम-सा फैक्ट्री) में सेफ्टी टैंक की सफाई करने गए थे.
सुबह करीब साढ़े दस व पौने ग्यारह बजे जैसे ही चारों श्रमिक टैंक में उतरे तो एक के बाद एक चारों बेहोश गए. तब वहां मौजूद फैक्ट्री में काम करने वाले कामगारों ने उन्हें निकाला और पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
टैंक में गैस से हो गई मौत
परिजनों व अन्य मजदूरों का कहना है कि सेफ्टी टैंक की सफाई करने के दौरान फैक्ट्री मालिक की ओर से कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे. श्रमिक बिना सुरक्षा उपकरणों के टैंक में उतर गए. पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. घटना का पता चलने पर श्रमिकों के परिजन-रिश्तेदार एवं समाज के लोग ट्रामा सेंटर में एकत्रित हो गए.