BJP एमएलए ने कहा- ये DRM निकम्मा, फोन नहीं उठाता, दूसरे विधायक बोले- अच्छे अफसर

BJP एमएलए ने कहा- ये DRM निकम्मा, फोन नहीं उठाता, दूसरे विधायक बोले- अच्छे अफसर

प्रेषित समय :17:52:22 PM / Fri, May 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

आगरा. ताजनगरी आगरा में फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा: विधायक चौधरी बाबूलाल ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्हें निकम्मा अधिकारी कह दिया. कहा- डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल को यही नहीं पता कि आगरा में कौन विधायक है? कौन सांसद है?

रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा है. मैंने उन जगहों के बारे में बताया. इसके बाद डीआरएम ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया. वो मुझे विधायक नहीं समझते. मैं फोन करता हूं, तो मेरा फोन नहीं उठाते. ऐसे अधिकारी की आगरा में कोई जगह नहीं. वहीं, एत्मादपुर से भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल ने डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल की तारीफ की. उन्हें अच्छा अधिकारी बताया.

दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत यूपी के 19 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया. गुरुवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इन रेलवे स्टेशनों का इनॉगरेशन किया. इसी के चलते ईदगाह रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम हो रहा था.

दो बीजेपी एमएलए एक-दूसरे के खिलाफ बोल रहे

कार्यक्रम के मंच से विधायक बाबूलाल ने कहा- फतेहपुर सीकरी में लोगों ने रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है. लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए हैं. मैंने इसकी शिकायत डीआरएम से की, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया. मैं डीआरएम के इस बर्ताव की शिकायत रेल मंत्री से करूंगा. डीआरएम का व्यवहार कतई अच्छा नहीं है.
वहीं, मंच से एत्मादपुर क्षेत्र से विधायक डॉ. धर्मपाल ने कहा- पता नहीं बाबू लाल जी को डीआरएम से क्या शिकायत है? मैं तो कहना चाहता हूं कि मैंने आज तक उन्हें जो भी काम बताए, सब पूरे हुए. शिकायतों का संज्ञान लिया. मैं तो कहूंगा, उनसे अच्छा कोई अधिकारी नहीं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-