अनिल मिश्र/गया जी
बिहार प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गया जी में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बाल भवन किलकारी मगध प्रमंडल द्वारा सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक एक जून से समर कैंप का आयोजन किया गया है.इस दौरान समर कैंप में देश के जाने-माने कई दिग्गज प्रशिक्षक शामिल होकर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे . इस दौरान जिन विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा वह है लोक नृत्य, कथक नृत्य, पत्थर कला ,मूर्ति कला, तबला वादन, ठुमरी गायन , क्रॉक म्यूजिक ,नाटक ,शास्त्रीय गायन ,एस्ट्रोनॉमी, कराटे,कबड्डी ,वालीबाल, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो ,कंप्यूटर ,ईमेल, इंटरनेट ,विज्ञान, संबलपुरी नृत्य ,फोटोग्राफी आदि है .
इस समर कैंप में खूब मचेगी बच्चों की धूम, इससे बच्चों के लिए होगा क्रिएटिविटी के संग मस्ती का मेला. पूरे प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने वाली है ऐसे में बच्चों की छुट्टियों को खास बनाने के लिए किलकारी बिहार बाल भवन गया की पूरी तरह तैयार है बाल भवन में समर कैंप को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है बच्चों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन जारी है. वहीं दूसरे राज्यों के विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रण भी भेजा जा रहा है बिहार की राजधानी पटना से लेकर पं बंगाल के कोलकाता से उड़ीसा तक के विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए आ रहे हैं.इस दौरान बच्चों को करीब दो दर्जन से ज्यादा विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलने जा रहा है. यह सभी प्रशिक्षण निशुल्क है. किलकारी बिहार शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित संस्था है जो बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए कार्य करती है.
इस समर कैंप चक धूम धूम में बच्चों के मनोरंजन के लिए प्रत्येक शाम फन गेम एवं भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है. समर कैंप में बच्चों की उपस्थिति का लक्ष्य डेढ़ हजार रखा गया है समर कैंप के बीच में तीन दिनों के लिए विज्ञान विद्या के तहत एक्स्ट्रा नमी और फोटोग्राफी का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस समय कैंप में संबलपुरी नृत्य के प्रशिक्षण के लिए संबलपुर उड़ीसा से सूची स्मिता शरण और जी ज्योतिर्मय चित्रकला में बेगूसराय से श्री सीताराम एस्ट्रोनॉमी में नई दिल्ली से अमित अब पांडे कोलकाता से निलंजन गया से बंबू आर्ट के विशेषज्ञ रामकुमार रवानी लिप्पन आर्ट के लिए और प्रशिक्षक पिंटू कुमार स्टोन आर्ट के लिए धीरज कुमार चाइनीस आर्ट के लिए कल्पना कुमारी वर्ली और मधुबनी आर्ट के लिए ललिता कुमारी मंडल कलमकारी पिछवाई आर्ट के लिए अंजली कुमारी मिट्टी से खिलौना निर्माण साबुन से आकृति निर्माण प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्ति और ब्लैक पॉटरी के लिए सुरेंद्र कुमार गया के प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे.
बॉलीवुड डांस लोक नृत्य और आदिवासी नृत्य के लिए गौतम कुमार थीम डांस के लिए कुमार शेखर उपस्थित रहेंगे संगीत में ट्रैक म्यूजिक का प्रशिक्षण व लोक संगीत का प्रशिक्षण संदीप कुमार सिंह अप शास्त्री संगीत में गया की ठुमरी गायन को लेकर प्रसिद्ध कलाकार सुरेंद्र सौरभ उपस्थित रहेंगे. तबला वादन के लिए प्रशिक्षक दिनेश कुमार महुआर ताइक्वांडो के लिए गया के चंद्रशेखर और करने के लिए प्रशिक्षक गोविंद कुमार उपस्थित रहेंगे वॉलीबॉल के लिए अभिषेक कुमार कबड्डी के लिए अखिलेश्वर कुमार राय बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण निशि खान देगी.
इंटरनेट और ईमेल पावर पॉइंट यह दोनों भी उनके द्वारा ही सिखाया जाएगा .गया के पुष्पराज अमृत बच्चों को कोरल्ड्रॉ सिखाएंगे .नाटक में सीन वर्क के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से पास आउट वर्षा कुमारी और नाट्य विशेषज्ञ राहुल कुमार उपस्थित रहेंगे .कथक नृत्य के लिए प्रशिक्षण देने के लिए गया कि अति उर्मी मुखर्जी और अंजली कुमारी मौजूद रहेगी. समर कैंप का आयोजन प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा, प्रमंडल साधन सेवी मोहम्मद मोहम्मद, सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी की देखरेख में होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-