MP: इंदौर में दो कोरोना पाजिटिव मिले, भोपाल में RTPCR जांच की व्यवस्था नहीं, जबलपुर में अलर्ट जारी

MP: इंदौर में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, भोपाल में RTPCR जांच की व्यवस्था नहीं, जबलपुर में अलर्ट जारी

प्रेषित समय :19:05:18 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. देश में कोरोना के मरीज मिलने से एक बार फिर दहशत का माहौल बनता रहा है. दिल्ली से केरल तक अभी तक 314 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में भी 2 एक्टिव केस सामने आए हैं. यदि भोपाल की बात की जाए तो कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर की व्यवस्था ही नहीं है. सिर्फ एम्स में ही जांच के लिए किट उपलब्ध हैं. जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट है.

खबर है कि एक सप्ताह में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 15 फीसदी तक बढ़ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का जेएन-1 वैरिएंट है, जो तेजी से फैल रहा है. लोगों को स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से बचाव की आदतों को फिर अपनाने की जरूरत है. केंद्रीय मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर का कोविड-19 डैश बोर्ड आखरी बार 19 मई 2025 की सुबह 8 बजे अपडेट किया गया था. तब तक के आंकड़ों के अनुसार देश में 257 कोरोना के एक्टिव मामले है. वहीं अब तक कुल कोरोना के मरीजों में से 98.81 प्रतिशत यानी 4 करोड़ 45 लाख 11 हजार 240 मरीज स्वस्थ हुए.

जबकि 5 लाख 33 हजार 666 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हुई. यदि एमपी की बात की जाए तो इंदौर में 2 एक्टिव केस इंदौर में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सीएमएचओ बीएस सेत्या का कहना है कि दोनों की हालत अच्छी है. दोनों घर पर ही आइसोलेट हैं. उनके फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. इनके संपर्क में आए लोगों की भी कांटेक्ट हिस्ट्री निकली जा रही है. इस साल जनवरी से लेकर अब तक कोरोना के पांच मरीज मिले हैं. इनमें से एक महिला की मौत हुई है जिसका कारण उसे किडनी व दूसरी बीमारियां थीं. इंदौर में कोरोना को लेकर पैनिक जैसी स्थिति बिल्कुल नहीं है.

ग्वालियर में ऑक्सीजन प्लांट हुए चेक-

ग्वालियर में कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिन पहले ही सभी ऑक्सीजन प्लांट चेक किए हैं. लगातार हर सप्ताह ऑक्सीजन प्लांट चेक किए जा रहे हैं. बीच-बीच में मॉकड्रिल भी की जाती है. अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई हैए लेकिन सोमवार तक हम एक वार्ड भी कोविड पीडि़त के लिए रिजर्व करने जा रहे हैं. फिलहाल ग्वालियर में सामान्य स्थिति है.

जबलपुर में अस्पतालों को भेजा अलर्ट-

कोविड को लेकर जबलपुर में अलर्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. जबलपुर जिला अस्पताल सहित मेडिकल व सिहोरा सिविल अस्पताल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट को हाल ही में चेक किया गया था सब कुछ ठीक है. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की गाइडलाइन नहीं आई है. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से लडऩे की पूरी तैयारी कर रखी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-