यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिली वीआईपी सुरक्षा, वीडियो में एके-47 लिए दिखे सुरक्षाकर्मी, उठे कई सवाल

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिली वीआईपी सुरक्षा, वीडियो में एके-47 लिए दिखे सुरक्षाकर्मी, उठे कई सवाल

प्रेषित समय :14:58:34 PM / Mon, May 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गईं ज्योति का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक में हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो में ज्योति को लाहौर के अनारकली बाजार में एके-47 से लैस करीब छह सशस्त्र पुरुषों के घेरे में चलते हुए देखा गया है.

इस वीडियो को एक स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल ने शूट किया था, जो मार्च में पाकिस्तान यात्रा पर गए थे. वीडियो में वे खुद हैरानी जताते हैं और कहते हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि इतनी भारी सुरक्षा क्यों दी गई है. एक सामान्य यूट्यूबर को इतनी सुरक्षा की क्या जरूरत है?

ज्योति की पाकिस्तान से नजदीकियों पर नए सवाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी 'हृश स्नद्गड्डह्म्' लिखी जैकेट पहने हुए हैं और उनके हाथों में एके-47 जैसे हथियार हैं. ज्योति कैमरे में दिखती हैं और जब कैलम उनसे बातचीत करते हैं तो वह कहती हैं, पाकिस्तान की मेहमाननवाजी बहुत अच्छी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सवालों का नया सिलसिला शुरू हो गया है. क्या ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या उनके पाकिस्तान से कोई गहरे संबंध हैं? अगर वह सिर्फ एक सामान्य यूट्यूबर हैं, तो फिर इतनी भारी सुरक्षा क्यों? कई एक्सपर्ट्स इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि ये सशस्त्र सुरक्षाकर्मी पाकिस्तान की आधिकारिक एजेंसियों के लोग हैं या फिर सिर्फ दिखावे के लिए निजी सुरक्षा गार्ड्स तैनात किए गए थे.

जांच एजेंसियों की नजर अब वीडियो पर

भारत की खुफिया एजेंसियों के अनुसार ज्योति मल्होत्रा को पहले ही जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया है. अब यह नया वीडियो जांच को एक और दिशा दे सकता है, क्योंकि इससे यह सवाल और गहरा हो गया है कि आखिर पाकिस्तान में उन्हें इतनी सुरक्षा की ज़रूरत क्यों पड़ी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-