नई दिल्ली. चीन ने आपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए एडवाइजरी जारी की है. चीनी दूतावास ने एक नोटिस निकालते हुए चीनी नागरिकों को बांग्लादेश में महिलाओं के साथ रिश्ते बनाने या उनसे शादी करने को लेकर कड़े निर्देश दिए हंै.
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने चीनी नागरिकों को चेतावनी दी कि वे शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर भ्रामक डेटिंग सामग्री के झांसे में न आएं. देर रात जारी किए गए रिमाइंडर में कहा गया है कि चीनी नागरिकों को विदेश में विवाह से संबंधित कानून का सख्ती से पालन करना चाहिए. अवैध मैचमेकिंग एजेटों से बचना चाहिए. दूतावास ने कहा कि विदेशी पत्नी खरीदने के विचार को खारिज करना चाहिए और बांग्लादेश में शादी करने से पहले दो बार सोचना चाहिए.
चीनी युवा बड़ी संख्या में गरीब दक्षिण एशियाई देशों में दुल्हन की तलाश में जाते हैं. इन देशों में चीनी युवकों को दुल्हन उपलब्ध कराने के लिए एक पूरा नेटवर्क काम करता है, जिसका एक बड़ा अवैध कारोबार फैला हुआ है. इसमें लड़कियों को फंसाकर चीनी नागरिकों से शादी करा दी जाती है. आगे चलकर ये औरतें चीन ले जाई जाती हैं, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा जाता है. अतीत में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ये चेतावनियां चीन में दुल्हन की तस्करी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आई है. लंबे समय तक एक बच्चा नीति और बेटों के लिए वरीयता के चलते चीन लैंगिक असंतुलन से जूझ रहा है. अनुमान है कि 3 करोड़ चीनी पुरुषों को जीवनसाथी नहीं मिल रहा है. इसके चलते विदेशी दुल्हनों की मांग में बढ़ावा हुआ है. बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट डेली स्टार की एक रिपोर्ट में बांग्लादेश से महिलाओं को कथित शादी के बहाने चीन में बेचे जाने के मामलों के बारे में बताया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-