अनिल मिश्र/रांची
झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धूप बस्ती में आज मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां रवि लोहरा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि लोहरा ने पहले अपनी पत्नी रेणु देवी की हत्या की और उसके बाद अपने चार वर्षीय और पांच वर्षीय दो बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया.इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि लोहरा अपने ससुराल में ही रह रहा था.
इस बीच आज मंगलवार सुबह हुए मामूली विवाद के बाद रवि लोहरा ने कथित तौर पर मसाला कूटने वाले सिलबट्टे से अपनी पत्नी और दोनों बच्चों पर हमला कर उन्हें मार डाला.इस तिहरे की सूचना मिलते ही मैकलुस्कीगंज थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . जबकि पुलिस ने फरार आरोपी रवि लोहरा की तलाश में छापेमारी कर रही है.इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है और लोग स्तब्ध हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

