पीएम मोदी पर भड़की सीएम ममता, कहा- ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों

पीएम मोदी पर भड़की सीएम ममता, कहा- ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों

प्रेषित समय :12:38:14 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित रैली से विभिन्न मुद्दों पर बंगाल की तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा के तुरंत बाद राज्य सचिवालय नबान्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके पीएम मोदी की हर बात का जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि यदि हिम्मत है तो कल चुनाव करा लें, वो चुनाव के लिए तैयार हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे हर महिला के पति हों. वे अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते? हालांकि मैं इस संबंध में बात नहीं करना चाहती, लेकिन आपने मुझे बोलने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि सिंदूर का संबंध हर महिला से है. सिंदूर को पवित्र माना जाता है. महिलाएं इसे अपने पति के लिए लगाती हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती. हर महिला का सम्मान होता है.

ममता बनर्जी ने कहा, मैं आपको खुली चुनौती देती हूं. आप चुनाव से ठीक पहले यहां आए, क्योंकि आज बंगाल सुरक्षित है. वे बंगाल के लोगों को गुमराह करने, बदनामी फैलाने और षड्यंत्र रचने आते हैं. आप इतने लंबे समय से मणिपुर क्यों नहीं गए? आपको वहां पहले जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, देश के हित में काम कर रहा है, तब प्रधानमंत्री का ऐसी बातें (विपक्ष पर हमला) कहना बहुत दुखद है. क्या ऐसी बातें कहने का यह समय है? उन्होंने कहा, याद रखें, यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी विदेश में हर दिन आतंकवाद के खिलाफ बोल रहे हैं और आप प्रधानमंत्री के तौर पर विपक्ष पर हमला कर रहे हैं! क्या आप राजनीति कर रहे हैं? उन्होंने कहा, मुर्शिदाबाद-मालदा की घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि 100 दिनों के काम का पैसा नहीं दिया. हमने सब कुछ दिया है. आपने आवास योजना के लिए भी पैसा नहीं दिया. गरीब लोगों का क्या दोष है?

दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में करीब 32 मिनट का संबोधन दिया. इसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, ममता सरकार के भ्रष्टाचार और केंद्र की नीतियों का जिक्र किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-