नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जगह बना ली है. आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई.
कप्तान रजत पाटीदार का कहना है कि फाइनल मुकाबला जीतने के बाद ही पूरी टीम मिलकर सेलिब्रेट करेगी. पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर मुकाबले में आरसीबी ने बुरी तरह हराया. हालांकि इस जीत को अभी आरसीबी की टीम सेलिब्रेट नहीं रही है. आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच चंडीगढ़ में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. टीम 14.1 ओवर में मात्र 101 रन पर ही सिमट गई. इसके जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को मात्र 10 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में मात्र 21 रन देकर 3 विकेट लिए और सुयश शर्मा ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सुयश को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
आरसीबी को मिली जबरदस्त जीत के बाद रजत पाटीदार ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी टीम अभी बिल्कुल सेलिब्रेट नहीं करेगी और फाइनल में पहुंचने के बाद ही सेलिब्रेशन होगा. उन्होंने इसके अलावा आरसीबी फैंस का भी आभार प्रकट किया जिनका सपोर्ट उन्हें चंडीगढ़ में भी मिला. रजत पाटीदार ने मुकाबले के बाद बातचीत के दौरान कहा, मैं हमेशा आरसीबी फैंस को शुक्रिया कहता हूं. ना केवल चिन्नास्वामी में बल्कि हम जहां कहीं भी जाते हैं हमें हमारे होम ग्राउंड जैसा लगता है. हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं. इसलिए हमें सपोर्ट करते रहिए. एक और गेम फिर साथ में मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले वो तीन बार फाइनल हार चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-