इंग्लैंड लायंस के खिलाफ करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक, टेस्ट सीरीज से पहले दिखाया दम

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक

प्रेषित समय :17:36:53 PM / Sat, May 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. करुण नायर ने शनिवार को कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए के लिए दोहरा शतक जड़ा. यह चौथा मौका है जब नायर ने एक पारी में 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 272 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें 26 चौके और एक छक्का शामिल था. दरअसल, उन्होंने अपना दोहरा शतक चौके से पूरा किया.

यह चौथा मौका है जब नायर ने एक पारी में 200 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर 2015/16 सत्र में तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक के लिए 328 रन है. पिछले तीन मौकों में से दो मौकों पर जब नायर ने 200 का आंकड़ा पार किया, तो वे नाबाद रहे. नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज. भी हैं. इससे पहले, भारत ए के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ़ नाबाद 114 रन था.

20 जून से शुरू होगी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंडिया ए दो गैर अधिकारिक मैच खेलेगी और एक 13 जून से 16 जून के बीच एक वॉर्मअप मैच खेलेगी. इसके बाद 20 जून से सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में करुण नायर का प्रदर्शन करना भारत के लिए अच्छे संकेत हैं. जब से भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई है, तब से भारतीय शीर्ष क्रम को लेकर काफी चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुभवी जोड़ी के खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद बल्लेबाजी लाइनअप कमजोर हो गया है.  इस समय तक भारतीय ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 5 विकेट खोकर 475 रन बना लिए हैं.  क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और करुण नायर मौजूद हैं. नायर अभी 203 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शार्दुल 19 रन बनाकर टिके हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-