मूसलाधार बारिश का कहर, नॉर्थ-ईस्ट में अब तक 25 मौत, बाढ़-लैंडस्लाइड ने भी मचाई तबाही

मूसलाधार बारिश का कहर, नॉर्थ-ईस्ट में अब तक 25 मौत, बाढ़-लैंडस्लाइड ने भी मचाई तबाही

प्रेषित समय :12:18:54 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गुवाहाटी. असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर सहित पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार मानसूनी बारिश ने तबाही मचा दी है. बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.

राज्य की राजधानी गुवाहाटी में भूस्खलन की चपेट में आकर कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं. पहाडिय़ों में लगातार बारिश के कारण मिट्टी ढीली हो गई, जिससे एक बड़ा हिस्सा खिसककर घरों पर आ गिरा. इसके अलावा गोलाघाट जिले में दो और लखीमपुर में एक व्यक्ति की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई.

चीन सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. एक वाहन बह जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घटना में दो लोग डूब गए. राज्य में अब तक कुल 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश और भूस्खलन से 8 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों के अनुसार, इन राज्यों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं.

मणिपुर में भी हालात गंभीर हैं. राजधानी इम्फाल में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से ठप कर दिया है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव है. प्रशासन ने इम्फाल नदी के किनारे बसे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक और बारिश की चेतावनी दी है. सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-