रीवा-सिकंदराबाद ट्रेन की पांच-पांच ट्रिप रहेंगी कैंसिल, दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

रीवा-सिकंदराबाद ट्रेन की पांच-पांच ट्रिप रहेंगी कैंसिल, दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

प्रेषित समय :17:04:23 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे प्रशासन ने रीवा से चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) और वापसी मार्ग पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन की कुल दस ट्रिप (पांच अप और पांच डाउन) को निरस्त करने का निर्णय लिया है. यह फैसला दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में अधोसंरचना विकास कार्यों के अंतर्गत लिया गया है.

दरअसल, दक्षिण-मध्य रेलवे के बेल्लमपल्ली रेलवे स्टेशन पर यार्ड के विस्तारीकरण और थर्ड रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआई और एनआई कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा. इस तकनीकी और संरचनात्मक कार्य के चलते इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.

परिणामस्वरूप, पश्चिम-मध्य रेलवे से संचालित होने वाली रीवा-चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) स्पेशल ट्रेन को पांच ट्रिप के लिए रद किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के अनेक स्टेशनों से इस ट्रेन में प्रति ट्रिप करीब 1000 से अधिक यात्री सफर करते हैं.

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 01704- यह ट्रेन रीवा से चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) के लिए सप्ताह में दो बार चलती है. रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह ट्रेन 5 से 19 जून 2025 तक सभी ट्रिप्स में रीवा से प्रस्थान नहीं करेगी. यानी इस अवधि में इस गाड़ी की पांच ट्रिप रद रहेंगी.

गाड़ी संख्या 01703- यह ट्रेन चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) से रीवा के लिए चलती है. यह भी सप्ताह में दो बार संचालित होती है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन 6 से 20 जून 2025 तक की सभी ट्रिप्स में चेर्लापल्ली से नहीं चलेगी. यानी इस अवधि में इसकी भी पांच ट्रिप रद रहेंगी.

रेलवे ने की यह अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से विशेष अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें. इसके लिए यात्री एनटीईएस चेक कर सकते हैं. मंडल के अधिकारियों के अनुसार इन सभी यात्रियों को जिनका टिकट निरस्ती दिनांक का था, उनको रेलवे नियमानुसार रिफंड करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-