Aaj Ka Din: सोमवार, 2 जून 2025, जीवन के दुःख नष्ट करे... मासिक त्रिपुराष्टमी!

Aaj Ka Din: सोमवार, 2 जून 2025, जीवन के दुःख नष्ट करे... मासिक त्रिपुराष्टमी!

प्रेषित समय :20:08:26 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मासिक दुर्गाष्टमी - 3 जून 2025, मंगलवार
* शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ - 20:34, 2 जून 2025
* शुक्ल अष्टमी समाप्त - 21:56, 3 जून 2025

देवीभक्तों के लिए प्रति माह की त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी का बड़ा ही महत्व है. हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी व्रत-पूजा की जाती है. यह मासिक त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी कहलाती है. इस दौरान देवीभक्त मातारानी की पूजा करते हैं और पूरे दिन का व्रत रखते हैं. प्रमुख त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी, जो महाष्टमी कहलाती है, आश्विन माह में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि उत्सव के दौरान आती है.
त्रिपुराष्टमी पर देवी त्रिपुरा सुंदरी का मन्त्रों से विधिपूर्वक पूजन किया जाता है, मातारानी को प्रसन्न करने के लिए हवन होता है तथा उबाले हुए चने, हलवा-पूरी, खीर आदि का भोग लगाया जाता है. विविध शक्तिपीठों में इस दिन बड़ा उत्सव होता है.
त्रिपुराष्टमी, दुर्गाष्टमी पर मातारानी के भक्त उनके दुर्गा-काली-भवानी-जगदम्बा-नवदुर्गा-आदि विविध स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. मातारानी को शुद्ध जल से पवित्र स्नान करवाकर वस्त्राभूषणों से शृंगार किया जाता है. तत्पश्चात विधिविधान से पूजा की जाती है. हवन की अग्नि प्रज्ज्वलित कर धूप, कपूर, घी, गुग्गुल और हवन सामग्री की आहुतियां दी जाती हैं. देवी आराधना से व्यक्ति को मानसिक शांति के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति भी प्राप्त होती है जो देवी भक्त की सदैव रक्षा करती है...
पूजा के बाद आरती अवश्य करें-
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी,
तुम को निस दिन ध्यावत,
मैयाजी को निस दिन ध्यावत
हरि-ब्रह्मा-शिवजी,
..जय अम्बे गौरी..
मांग सिन्दूर विराजत टीको मृग मद को,
मैया टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दो नैना चन्द्रवदन नीको,
..जय अम्बे गौरी..
कनक समान कलेवर रक्ताम्बर साजे,
मैया रक्ताम्बर साजे,
रक्त पुष्प गले माला कण्ठ हार साजे,
..जय अम्बे गौरी..
केहरि वाहन राजत खड्ग कृपाण धारी,
मैया खड्ग कृपाण धारी,
सुर नर मुनि जन सेवत तिनके दुख हारी,
..जय अम्बे गौरी..
कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती,
मैया नासाग्रे मोती
कोटिक चन्द्र दिवाकर,
सम राजत ज्योति,
..जय अम्बे गौरी..
शम्भु निशम्भु बिडारे महिषासुर घाती,
मैया महिषासुर घाती
धूम्र विलोचन नैना
निशदिन मदमाती,
..जय अम्बे गौरी..
चण्ड मुण्ड शोणित बीज हरे,
मैया शोणित बीज हरे,
मधु कैटभ दोउ मारे सुर भयहीन करे,
..जय अम्बे गौरी..
ब्रह्माणी रुद्राणी तुम कमला रानी,
मैया तुम कमला रानी
आगम निगम बखानी तुम शिव पटरानी,
..जय अम्बे गौरी..
चौंसठ योगिन गावत नृत्य करत भैरों,
मैया नृत्य करत भैरों,
बाजत ताल मृदंग और बाजत डमरू,
..जय अम्बे गौरी..
तुम हो जग की माता तुम ही हो भर्ता,
मैया तुम ही हो भर्ता,
भक्तन की दुख हर्ता सुख सम्पति कर्ता,
..जय अम्बे गौरी..
भुजा चार अति शोभित वर मुद्रा धारी,
मैया वर मुद्रा धारी,
मन वाँछित फल पावत देवता नर-नारी,
..जय अम्बे गौरी..
कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती,
मैया अगर कपूर बाती,
माल केतु में राजत कोटि रतन ज्योती,
..जय अम्बे गौरी..
माँ अम्बे की आरती जो कोई नर गावे,
मैया जो कोई नर गावे,
कहत शिवानन्द स्वामी सुख सम्पति पावे,
..जय अम्बे गौरी..
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग - 2 जून 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना ज्येष्ठ, पूर्णिमान्त महीना ज्येष्ठ, वार सोमवार,  पक्ष शुक्ल, तिथि सप्तमी - 20:34 तक, नक्षत्र मघा - 22:55 तक, योग व्याघात - 08:21 तक, करण गर - 08:11 तक, द्वितीय करण वणिज - 20:34 तक, सूर्य राशि वृषभ, चन्द्र राशि सिंह, राहुकाल 07:27 से 09:08, अभिजित मुहूर्त 12:03 से 12:57
दैनिक चौघड़िया - 2 जून 2025
दिन का चौघड़िया
अमृत - 05:45 से 07:27
काल - 07:27 से 09:08
शुभ - 09:08 से 10:49
रोग - 10:49 से 12:30
उद्वेग - 12:30 से 14:12
चर - 14:12 से 15:53
लाभ - 15:53 से 17:34
अमृत - 17:34 से 19:15
रात्रि का चौघड़िया
चर - 19:15 से 20:34
रोग - 20:34 से 21:53
काल - 21:53 से 23:12
लाभ - 23:12 से 00:30
उद्वेग - 00:30 से 01:49
शुभ - 01:49 से 03:08
अमृत - 03:08 से 04:26
चर - 04:26 से 05:45
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है,स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- कार्यस्थल पर किसी नी परियोजना में जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है. लोगों से मिलने जुलने और अपना नेटवर्क बढाने में व्यस्त रहने वाले हैं. आमदनी में बढोतरी की उम्मीद है. पढाई में अपना लक्ष्य तय कर उस पर अमल करने का प्रयास कर सकते हैं.

वृष राशि:- व्यापारियों की आमदनी में बढोतरी होने की उम्मीद है. आर्थिक परेशानियां दूर होंगी.पढाई के मामले में कोई आपकी तारीफ करने वाला है. जीवनशैली से जुङी समस्या को लेकर सावधान रहने की जरुरत है.

मिथुन राशि:- पेशेवर स्तर पर किसी काम में आगे बढने से पहले उसके परिणाम पर भली प्रकार से विचार कर लेना सही रहेगा. आपमें से कुछ लोगगों को पदोन्नति मिलने की संभावना है. शादीयोग्य लोगों के लिए जीवनसाथी की तलाश पूरी होने की संभावना है.

कर्क राशि:- प्रेम संबंध में पड़े लोग आज का दिन खास बनाने का प्रयत्न कर सकते हैं. कार्यस्थल पर आज काम का बोझ ज्यादा रहने के संकेत हैं, लेकिन आप उसका सामना करने में सक्षम रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के कारण खान पान का विशेष ध्यान रख सकते हैं.

सिंह राशि:- आज जीवनसाथी के साथ खूबसूरत दिन बिताने आप कहीं जा सकते हैं. आज अन्य कामों की तुलना में शॉपिंग को ज्यादा अहमियत दिए जाने की संभावना है, लेकिन सभी काम के बीच सामंजस्य बनाकर रखना सही होगा. किसी जरुरी काम को पूरा होने में अनुमान से ज्यादा समय लगने की संभावना है.

कन्या राशि:- आज आपको किसी अप्रत्याशित मेहमान का स्वागत करना पङ सकता है. आर्थिक स्तर पर थोङा नियंत्रण रखने की आवशायकता है. प्रेमी के मूडिनेस के कारण आज आपका रोमांटिक प्लान खराब हो सकता है.

तुला राशि:- आर्थिक स्तर पर मजबूती आने की संभावना है. किसी पेशेवर मामला का समाधान आपके पक्ष में रहने वाला है. पुराने मित्रों से मुलाकात की संभावना है. जीवनसाथी के साथ पर्याप्त समय बिताने में असमर्थ साबित हो सकते हैं. स्वास्थ संतोषजनक रहेगा.

वृश्चिक राशि:- किसी भी मामले को हाथ में लेने से पहले, उसके प्रति पूर्ण रुप से संवेदनशील होना जरुरी होगा. वित्तीय मामले में कोई बङी राहत की किरण नजर आने वाली है. आपसी संबंध को लेकर यदि कोई समाधान नहीं किया या तो स्थिति और बिगङ सकती है.

धनु राशि:- पेशेवर स्तर पर जो कुछ चल रहा है, उसे देखने से बचें, इसका प्रतिकूल प्रभाव आपके काम पर पङ सकता है. पढ़ाई के स्तर पर स्थिति आपके अनुकूल रहने वाली है. आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. आप अपने अनुकूल घर में बदलाव लाने में सफल हो सकते हैं.

मकर राशि:- परिवार का उदासीन माहौल किसी के लिए भी सहज नहीं होगा. आगे बढकर इसे बदलने का प्रयास कर सकते हैं. जल्द ही शादी के बंधने में बंधने की संभावना है. काम से अवकाश लेकर एक रोमांचक यात्रा के लिए जा सकते हैं.

कुम्भ राशि:- किसी के साकारात्मक रवैये के कारण आपको अपने सबसे बङे डर से जीतने में सफलता मिलेगी. आज आप किसी समाजिक समारोह में सामिल होने वाले हैं. जहां आपको अपनी अहमियत का एहसास होने वाला है. पढाई को लेकर आपकी एकाग्रता बनी रहेगी ,जिसकी वजह से आपका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है .

मीन राशि:- किसी उपलब्धि को हासिल करने के लिए आज उस दिशा में कदम बढाए जाने की संभावना है. आपकी कमाई के लिए नए अवसर तलाशे जानी के संकेत हैं. स्वास्थ्य के स्तर पर आ रही समस्या अब दूर होती नजर आ रही है. आपके दिलो दिमाग पर प्यार छाया रहने वाला है.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-