अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर गया के स्थानीय चौक स्थित राजेन्द्र टावर के समीप 26 मई को मुजफ्फरपुर के कुढनी में 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी एवं उसके गला रेतने तथा उसके शरीर में कई जगह चाकू से बार कर फेंकने के बाद उसे जब पी एम सी एच में बेड देने तथा ऐंबुलेंस मिलने में घंटों देरी से उसकी मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग किया गया.
इस संबंध में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने बताया कि पुतला दहन कार्यक्रम में गया जिला कॉंग्रेस कमिटी अध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी ,बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व उप महापौर अखोरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, सेवादल जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, धर्मेंद्र कुमार निराला, शशि किशोर शिशु, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मदीना खातून, शिव कुमार चौरसिया, राज कपूर गुप्ता, शिव कुमार चौरसिया,
अशोक कुमार भारती, नारायण कुमार सिंह, सु नै ना रानी अंजनी नीलम वर्मा, राजेश कुमार, प्रतिभा रानी, आदि ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार का बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा पूरी तरह खोखला है, राज्य में नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़, दरिंदगी आम बनी हुई है, तो दुसरी ओर सरकार अस्पताल, ऐंबुलेंस आदि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल है.
इन सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग करते हुए, इस घटना में शामिल दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग किया है, तथा राज्य में ऐसी हरकतें बंद हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन को और सशक्त होने की आवश्यकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-