तीन सौ बच्चों के सामूहिक प्रदर्शन के साथ गयाजी में शुरू हुआ चक धूम-धूम समर कैंप

तीन सौ बच्चों के सामूहिक प्रदर्शन के साथ गयाजी में शुरू हुआ चक धूम-धूम समर कैंप

प्रेषित समय :20:13:01 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

आज रविवार को किलकारी बिहार बाल भवन गया द्वारा बीस दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया गया .इस अवसर पर किलकारी परिसर में समर कैंप का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रंजीत कुमार वर्मा ने  किये .  इस अवसर पर किलकारी के अंकेक्षक राज आनंद, आनंद कुमार उपस्थित रहे .रंजीत कुमार वर्मा ने कार्यक्रम उद्घाटन के क्रम में बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी विरासत और संस्कृति दोनों ही बहुत मजबूत है . इसको संजोकर रखने की जरूरत है .मगध की परंपरा अनूठी परंपरा है . और ऐतिहासिक परंपरा है . इसे बचाकर रखने की जिम्मेदारी अब बच्चों के कंधे पर है . और वहीं से संरक्षित और संबंधित कर सकेंगे.

 वहीं इस अवसर पर राजधानी पटना से आया है .छोटा सा बालक ध्रुव कुमार ने सैकड़ो गुब्बारे का गुच्छा आसमान में छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . हजारों दर्शकों की तालियां बजती रही और इसी बीच बच्चों ने शुरू किया चक धूम धूम पर नृत्य गीत अलग-अलग तरह की कर्तव्य यह सब करतब देखने लायक था .इस कार्यक्रम की शुरुआत को लेकर बच्चों ने लगभग 1 सप्ताह पूर्व से तैयारी शुरू कर दी थी .जिसे नृत्य प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू ने तैयार  कराया था. इसके अलावा पूरे कैंपस को बहुत ही खूबसूरत तरीके से आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रशिक्षक और बच्चों ने तैयार किया था . बांस की टोकरी से बने गेट अपने आप में अलग तरह के आकर्षक बने हुए थे.

अलग-अलग कार्टून कैंपस में सजे हुए थे ,और रंग-बिरंगे झंडे से पूरा परिसर सजा हुआ था किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम सामान्य राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कल से शुरू होने वाले समर कैंप में लगभग 1200 से 1500 बच्चे शामिल हो रहे हैं. ये बच्चे लगभग 22 विद्या में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और इस प्रशिक्षण को देने के लिए कई स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रशिक्षण देने के लिए गया किलकारी में आ रहे हैं.

कल यानी 2 जून से नाटक का प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पास आउट वर्षा कुमारी बच्चों को सप्ताह भर में थिएटर के अलग-अलग रंगों से परिचित कराएंगी इसी तरीके से अलग-अलग विधाओं में भी शिक्षक कल से प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे जो देखने लायक होगा . वहीं संबलपुरी ओडिसी से  सूची स्मिता शरण और जी ज्योति  चित्रकला में बेगूसराय से श्री सीताराम एस्ट्रोनॉमी में नई दिल्ली से अमित अब पांडे कोलकाता से निलंजन गया से बंबू आठ के विशेषज्ञ रामकुमार रवानी लिपिन आठ के लिए और प्रशिक्षक पिंटू कुमार स्टोन आर्ट के लिए धीरज कुमार चाइनीस आर्ट के लिए कल्पना कुमारी वरील और मधुबनी आर्ट के लिए ललिता कुमारी मंडला और कई तरह के गतिविधियां लगातार चलेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-