इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी राहत, हटाया मिनिमम बैलेंस पेनल्टी, जीरो बैलेंस पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी राहत, हटाया मिनिमम बैलेंस पेनल्टी

प्रेषित समय :16:50:41 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी दी है. अब बैंक ने सभी सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस रखने के नियम को खत्म कर दिया है. बैंक के इस कदम के बाद सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज या जुर्माना नहीं लगेगा. यह नया नियम सभी प्रकार के सेविंग्स अकाउंट्स पर लागू होगा.

केनरा बैंक सभी प्रकार के सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट को हटाने वाला पहला बड़ा सरकारी बैंक है. इस नियम के बाद केनरा बैंक के ग्राहक बिना किसी जुर्माने के सेविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस रख सकते हैं. माना जा रहा है कि इस कदम से बैंक के करोड़ों सेविंग अकाउंट होल्डर्स को फायदा होगा और अकाउंट में उपलब्ध पूरी रकम का आसानी से किसी भी लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. केनरा बैंक ने अपनी पोस्ट में कहा, एक जून, 2025 से केनरा बैंक मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगाएगा. यह नियम सभी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-