नार्थ-ईस्ट भारत में बारिश ने मचाया तांडव, मणिपुर में 19 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, सिक्किम में 32 की मौत

नार्थ-ईस्ट भारत में बारिश ने मचाया तांडव, मणिपुर में 19 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, सिक्किम में 32 की मौत

प्रेषित समय :12:27:05 PM / Mon, Jun 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम जैसे राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मणिपुर में पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते आई बाढ़ से अब तक 19 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

 अधिकारियों के अनुसार 3,365 घरों को नुकसान पहुंचा है और राहत कार्यों के लिए 31 राहत शिविर खोले गए हैं, जिनमें अधिकतर इंफाल पूर्वी जिले में स्थित हैं. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में इंफाल पूर्वी जिले के हीनगांग, वांगखेई और खुरई विधानसभा क्षेत्र तथा सेनापति जिला शामिल हैं. बाढ़ के कारण कई इलाकों में बिजली, पानी और संचार सेवाएं भी बाधित हो गई हैं.
सिक्किम में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात और भी खराब हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. लाचुंग इलाके में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए पुलिस, स्थानीय निवासी, वन विभाग के कर्मचारी और लाचुंग होटल एसोसिएशन मिलकर प्रयास कर रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष ग्यात्सो लाचुंगपा ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर निकासी अभियान का नेतृत्व किया.

अरुणाचल प्रदेश की निचली दिबांग घाटी में बाढग़्रस्त बोमजीर नदी से भारतीय वायु सेना ने एक मानवीय राहत अभियान चलाकर 14 लोगों को सुरक्षित निकाला. यह अभियान असम और अरुणाचल प्रदेश की सरकारों के अनुरोध पर चलाया गया. बचाव कार्य के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया.

वहीं, सेप्पा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और हालात की जानकारी ली.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 6 जून तक अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-