छत्तीसगढ़ : सुकमा में दो हार्डकोर समेत 16 माओवादियों ने किया सरेंडर, 6 पर था 25 लाख का इनाम

छत्तीसगढ़ : सुकमा में दो हार्डकोर समेत 16 माओवादियों ने किया सरेंडर, 6 पर था 25 लाख का इनाम

प्रेषित समय :14:18:33 PM / Mon, Jun 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सुकमा. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गई आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर सुकमा में पीएलजीए बटालियन के 2 हार्डकोर माओवादियों समेत 16 माओवादियों ने सरेंडर किया है. इनमें एक महिला और पुरुष माओवादी पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके साथ ही 6 नक्सलियों पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

सरेंडर करने वाले माओवादी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हुई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. आत्म समर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर इन्होंने सरेंडर किया है. एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों के सामने इन्होंने हथियार डाल दिए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-