IPL 2025- फाइनल में होगा आरसीबी-पंजाब का आमना-सामना, 7.30 बजे शुरू होगा मैच

IPL 2025- फाइनल में होगा आरसीबी-पंजाब का आमना-सामना, 7.30 बजे शुरू होगा मैच

प्रेषित समय :13:54:43 PM / Tue, Jun 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी मैच का इंतजार हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से है. मगर, अहमदाबाद में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसने सभी की टेंशन बढ़ा रही है. 

मैच रद्द होने पर कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी?

आरसीबी-पीबीकेएस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में बारिश तो आएगी ही और मैच रिजर्व डे पर जा सकता है. मगर, यदि रिजर्व डे भी बारिश में धुलता है, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ट्रॉफी उठाएगी.

आईपीएल के नियमों के मुताबिक फाइनल मैच रद्द होने पर उस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा, जिस टीम ने लीग स्टेज को बेहतर स्थान पर रहते हुए खत्म किया होगा. आपको बता दें, पंजाब लीग स्टेज में टॉप पर रही थी, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर रही.

अहमदाबाद में बारिश की संभावना

मंगलवार की रात को अहमदाबाद में बारिश की प्रिडिक्शन है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 9त्न बारिश होने की संभावना है, जो आरसीबी और पंजाब के मैच पर असर डाल सकती है. इसके अलावा मंगलवार को तापमान 33 से 27 डिग्री तक रहेगा. हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 45त्न तक रह सकती है.

 है रिजर्व डे

आरसीबी-पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में होने वाला है, जहां आज यानि 3 जून को बारिश की प्रिडिक्शन है. मगर, फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि यदि 3 जून को बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तो मुकाबला 4 जून रिजर्व डे पर चला जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-