आगरा. ताज नगरी आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में नगला नाथू के पास मंगलवार की सुबह यमुना में नहाने पहुंचीं छह लड़कियां नदी में डूब गई. इनमें से चार की मौत हो गई. जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. दो बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना मंगलवार सुबह 10:30 बजे की है. 18 वर्षीय मुस्कान अपनी छोटी बहन संध्या, दिव्या, चचेरी बहन नैना, मौसी की बहन सोनम, सुहानी ओर चचेरे भाई दीपेश के साथ यमुना में नहाने आई थी. सभी बहन-भाई नदी में नहा रहे थे. अचानक संध्या गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने मुस्कान और दिव्या गईं. वह भी गहरी पानी में चली गईं.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को गहरे पानी से बाहर निकाला. युवती सहित 4 की मौत हो गई. दो को बचा लिया गया, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भेजा. यहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. गांव का रास्ता ठीक न होने के कारण एंबुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. जिस कारण गांव के ही लोगों को अपने निजी वाहन बाइक से बच्चियों को अस्पताल ले जाना पड़ा.
अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने बताया 6 बच्चियों डूबी थीं. दो को बचा लिया गया था. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. कच्चा रास्ता होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-