MP: जबलपुर में समर्थन पर उड़द की खरीदी न होने से भड़के किसान, जबलपुर-दमोह रोड पर किया जाम, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

MP: जबलपुर में समर्थन पर उड़द की खरीदी न होने से भड़के किसान

प्रेषित समय :18:52:59 PM / Tue, Jun 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज जबलपुर-दमोह रोड पाटन में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब किसानों ने जाम कर दिया, जाम कर रहे किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसान समर्थन मूलल्य पर खरीदी न होने से किसान आक्रोशित रहे. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, जिन्होने किसानों को समझाइश देते हुए शांत कराया.

बताया जाता है कि पाटन कृषि मंडी में उड़द बेचने पहुंचे किसानों ने जिला प्रशासन से कम से कम 6500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से उड़द खरीदने की मांग की थी. लेकिन व्यापारी इसके लिए तैयार नहीं थे. जिसके चलते किसानों ने आज चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि फसल की गुणवत्ता की जांच चेक करने के बाद ही खरीदा जाए. उसी हिसाब से उसकी कीमत दी जाएगी. करीब तीन घंटे तक चले जाम के चलते पाटन के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. किसानों का कहना है कि शासन ने उड़द व मूंग का समर्थन मूल्य 8200 रुपए प्रति क्विंटल रखा है. लेकिन यहां पर व्यापारी 5 हजार से बोली शुरू करते हैं और 5800 रुपए में लाकर खत्म कर देते हैं.

इस रेट से किसानों की लागत तक नहीं निकल पाती है. कम से कम 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से उड़द खरीदी जाए. तब जाकर किसानों को कुछ पैसा बचेगा. किसानों के धरना व प्रदर्शन की खबर मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना को मिली तो उन्होंने एसडीएम मानवेंद्र सिंह को मौके पर जाकर किसानों से बात कर समस्या का हल करने के निर्देश दिए. किसानों का यह भी कहना है कि शासन द्वारा यदि समर्थन मूल्य की खरीदी नहीं की जा रही है तो कम से कम व्यापारियों पर इतना दबाव बना दे कि वह किसानों के लिए उड़द का रेट कुछ बढ़ा दे. किसान यदि 5 हजार से 5500 रुपए में फसल बेचेगा तो उनको बहुत अधिक नुकसान है.

इसलिए शासन को इस ओर ध्यान देना होगा. गौरतलब है कि जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी व दमोह में उड़द का रकबा तेजी से बढ़ गया है, पहले किसान उड़द व मूंग की खेती किसान कम करते थे, लेकिन बीते दो सालों से किसान किसान मटर के बाद गेंहू की बजाए उड़द की खेती करने लगे. इस वर्ष जबलपुर में इस साल उड़द का रकबा साढ़े 47 हजार हेक्टेयर हो गया है. जो कि बीते सालों की अपेक्षा बढ़ा है. इसके साथ ही मूंग के रकबे में भी बढ़ोतरी हुई है. पाटन की  मंडी में कटनी,  नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह सहित आसपास के क्षेत्रों से भी उड़द की फसल बिकने के लिए आ रही है. यही कारण है कि व्यापारी सिर्फ अच्छी फसल पर ध्यान दे रहे हैं और दाम भी मनमुताबिक रखे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-