6 जून से व्यापार, बुद्धि और समस्त प्रकार के संचार के कारक बुध महाराज अपनी स्वराशि मिथुन में 16 दिन के आ रहे है, मिथुन राशि में गुरु देव पहले से ही विराजमान है, बुध और गुरु के गुण धर्म विपरीत है, जहां गुरु सत्य है तो बुध फोटोकॉपी है, जब भी इन दोनों ग्रहों का राशि दृष्टि दशा अंतर्दशा या गोचर में मेल होता है तो काफी उठापटक व्यापार, शेयर बाजार आदि में होती है, कई फैसले बदले जाते है,इसे अवधि में विश्व स्तर में व्यापारिक क्षेत्र में कई आमूलचूल परिवर्तन होंगे, टैरिफ किंग ट्रंप भी कई बार पलटी मारेंगे भाई व्यापार तो करना ही है,भारत के लिए अनुकूल समय कई फैसले इसके पक्ष में होंगे, विश्व स्तर में नई व्यापारिक समझौते होंगे।
*मेष* इस राशि वालो को व्यर्थ की यात्राओं से बचना चाहिए।
*वृषभ* आर्थिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी, व्यापारिक क्षेत्रों में विशेष लाभ के योग।
*मिथुन* इस राशि वालो को विवाह मांगलिक प्रसंग और नवीन व्यापारिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
*कर्क* इस राशि वालो को व्यर्थ की बहस में नहीं पढ़ना चाहिए, आर्थिक खर्चों में नियंत्रण रखें।
*सिंह* आर्थिक लाभ के योग, व्यापार में सफलता, विद्यार्थियों के लिए खास समय।
*कन्या* कर्मक्षेत्र में खासी सफलता का योग,वरिष्ठ लोगों से मतभेद न हो तो खास समय।
*तुला* भाग्य विशेष सफलता देगा,भाग्यवर्धक यात्रा होगी, विदेश से लाभ।
*वृश्चिक* निवेश में खासी सावधानी बरतें, शेयर बाजार से दूरी बनाकर रखे।
*धनु* व्यापार में सफलता, मांगलिक कार्यों का योग,वैवाहिक संबंधों में सफलता प्राप्त होगी।
*मकर* रोग ऋण शत्रु कोर्ट से जुड़े कार्यों में सफलता का योग ।
*कुंभ* संतान, शिक्षा और व्यापार से जुड़े कार्यों में खास सफलता का योग।
*मीन* स्थान, मकान, वाहन से जुड़े कार्यों में समय व्यतीत होगा।
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री
16 दिन रहेगी बुध गुरु की युति, शेयर बाजार,व्यापार में सुधार
प्रेषित समय :16:20:03 PM / Tue, Jun 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर