5 जून 2025 गुरुवार को गंगा दशहरा समाप्त

5 जून 2025 गुरुवार को गंगा दशहरा समाप्त

प्रेषित समय :20:04:45 PM / Wed, Jun 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

*नारद पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास को मंगलवार को शुक्लपक्ष में दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में जाह्नवी का पहाडों से मर्त्यलोक में अवतरण हुआ. इस दिन वह आद्यगंगा स्नान करने पर दसगुने पाप हर लेती हैं.*
*ज्येष्ठे मासि क्षितिसुतदिने शुक्लपक्षे दशम्यां हस्ते शैलादवतरदसौ जाह्नवी मर्त्यलोकम्  .*
*पापान्यस्यां हरति हि तिथौ सा दशैषाद्यगंगा पुण्यं दद्यादपि शतगुणं वाजिमेधक्रतोश्च..*
*ब्रह्म पुराण अध्याय 63*
*शुक्लपक्षस्य दशमी ज्येष्ठे मासि द्विजोत्तमाः. हरते दश पापानि तस्माद्दशहरा स्मृता.. ६३.१५ ..*
*यस्तस्यां हलिनं कृष्णं पश्येद्भद्रां सुसंयतः. सर्वपापाविनिर्मुक्तो विष्णुलोकं व्रजेन्नरः.. ६३.१६ ..*
*ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि दस पापों को हरती है इसलिए उसे दशहरा कहा गया है. उस दिन जो लोग अपनी इन्द्रियों को वश में रखते हुए श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा का दर्शन करते हैं वे सब पापों से मुक्त हो विष्णुलोक जाते हैं.*
*स्कन्दपुराण में लिखा हुआ है की*
*ज्येष्ठस्य शुक्लदशमी संवत्सरमुखी स्मृता.*
*तस्यां स्नानं प्रकुवर्तीत दानञ्चैव विशेषतः॥*
*ज्येष्ठ शुक्ला दशमी संवत्सरमुखी मानी गई है इसमें स्नान और दान तो विशेष करके करें.*
*यां काञ्चित् सरितं पाप्य दद्याद्दर्भैस्तिलोदकम्.*
*मुच्यते दशमिः पापैः सुमहापातकोपमैः॥*
*किसी भी नदी पर जाकर अर्घ्य (पू‍जादिक) एवं तिलोदक (तीर्थ प्राप्ति निमित्तक तर्पण) अवश्य करें. ऐसा करने वाला महापातकों के बराबर के दस पापों से छूट जाता है.*

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-