इंदौर के बहु चर्चित कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी को मेघालय गुम हुए 11 दिन हो गए और अब राजा रघुवंशी का मृत शरीर मिला है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या हुई है, उनकी पत्नी सोनम अभी तक लापता है, एक तरह से लूट, रेप और हत्या का केस लग रहा है,सोशल मीडिया औरर अन्य सूत्रों से राजा की जो कुंडली प्राप्त हुई है, उसमें राजा का मीन लग्न था, और उसे शुक्र की दशा चल रही थी,
शुक्र की दशा इस लग्न के लिए परम मारक ग्रह होता है, कुंडली में आठवें स्थान मे मंगल और राहु भी भयानक अंगारक योग बना रहे है, राजा शुक्र की दशा में बुध की अंतर दशा मे थे और 11 मई जिसदिन उसकी शादी हुई उसे शनि का प्रत्यंतर चालू हुआ था,24 मई को01.43 जब आखरी बार इनकी बात हुई उस समय बुध का नक्षत्र था लेकिन 10 मिनिट बाद यानी 2 बजे के आसपास चंद्र ने राशि और नक्षत्र दोनों बदले केतु का नक्षत्र प्रारंभ हुआ, इसी समय राजा की हत्या हुई, शुक्र चूंकि मार्केश था संभावित रूप से पत्नी के साथ छेड़छाड़ या लूटपाट का विरोध करने के कारण उस पर प्राण घातक हमला हुआ होगा
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री