छत्तीसगढ़: बीजापुर में 1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली नर सिंहाचलम सुधाकर मारा गया, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में वांटेड था

छत्तीसगढ़: बीजापुर में 1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली नर सिंहाचलम सुधाकर मारा गया, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में वांटेड था

प्रेषित समय :20:19:02 PM / Thu, Jun 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें केंद्रीय कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया है. सुधाकर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में वांटेड था. सुधाकर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम भी घोषित है.

बताया गया है कि सुरक्षा बलों को खबर मिली कि नेशनल पार्क एरिया में माओवादियों के बड़े कैडर का मूवमेंट है, जिसपर आज सुरक्षाबलों की संयुक्ट टीम में डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा के जवान शामिल रहे. टीम जब सर्चिंग कर रही थी, इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की. मुठभेड़ में केन्द्रीय कमेटी का मेंबर नर नर सिंहाचलम सुधाकर मारा गया, इसके बाद पूरे इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है. नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी में प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश सहित बड़े स्तर के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर है. इससे पहले 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए. इसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी था.  

गृहमंत्री का दावा है 2026 तक समाप्त कर देगें नक्सलवाद-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 व दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे. वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि हथियार डाल दें. हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे. वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-