MP: जबलपुर में मेडिकल कालेज के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर, आईसीयू में भरती

MP: जबलपुर में मेडिकल कालेज के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर, आईसीयू में भरती

प्रेषित समय :14:39:11 PM / Thu, Jun 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मेडिकल कालेज में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब एक फस्र्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. शिवांग को खून से लथपथ हालत में उठाकर आईसीयू में भरती किया गया, जहां पर उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. खबर मिलते ही मेडिकल कालेज के डीन व अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.

खबर है कि मेडिकल कालेज में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र शिवांश गुप्ता आज पूर्वान्ह 11.30 बजे के लगभग हॉस्टल की चौथी मंजिल पर पहुंचा और छलांग लगा दी. शिवांश को नीचे गिरे देख अन्य छात्रों व कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई. सभी लोगों ने शिवांश को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए आईसीयू में भरती कराया. शिवांश के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आने के कारण हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.

घटना की खबर मिलते ही कालेज के डीन नवनीस सक्सेना, अधीक्षक अरविंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, वहीं पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि स्टूडेंट्स शिवांश गुप्ता बीते कुछ दिनों में मानसिक तनाव में रहा, जिसके चलते वह किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहा था. हर वक्त अकेला व गुमसुम सा रहा था. पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है, वहीं शिवांश के परिजनों को भी खबर दे दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-