अयोध्या. तेरहवीं के भोज में आई कड़वाहट ने ऐसा खूनी मोड़ ले लिया कि गांव में मातम पसर गया. अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र के महुआ पूरे फौजदार गांव में गुरुवार की रात पुरानी ज़मीन रंजिश ने खूनी खेल का रूप ले लिया. मां-बेटे को लाठी-डंडों और सरियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि छोटे बेटे और बहू की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, गांव में गुरुवार को पड़ोसी के यहां तेरहवीं का कार्यक्रम था. यहीं प्रेम कुमार के भाई कालू और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई. मामला थमा नहीं, रात करीब 10 बजे विवाद ने विकराल रूप ले लिया. प्रेम कुमार के घर लौटते ही पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने हमला कर दिया.
छह से अधिक हमलावर, हथियारों से लैस
हमलावरों ने सरिया, लाठी और डंडों से प्रेम कुमार को बेरहमी से पीटा. बचाव में दौड़े प्रेम की मां कुंता देवी, छोटा भाई दीनानाथ और भाभी अनीता पर भी हमला कर दिया गया. घटना में प्रेम कुमार और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीनानाथ और अनीता गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का इलाज जि़ला अस्पताल में चल रहा है.
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों में से सात को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है.
जमीन विवाद बना कत्ल की वजह
बताया गया है कि प्रेम कुमार और गांव के ही सोनू के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो नायब तहसीलदार अमानीगंज के यहां मुकदमे के रूप में विचाराधीन है. पुलिस को शक है कि हत्या की जड़ इसी विवाद में छिपी है. गांव में मातम है, ग़ुस्सा है और दहशत भी ज़मीन की एक टुकड़े ने दो जिंदगियां लील लीं, और दो जिंदगी अब अस्पताल में मौत से जूझ रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-