मुंबई. आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार में आज यानी 6 जून को तेजी रही. सेंसेक्स 746 अंक की बढ़त के साथ 82,188 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 252 अंक की बढ़त रही. ये 25,003 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो और मेटल शेयर्स में आज ज्यादा बढ़त रही. श्रीराम फाइनेंस का शेयर 5.46 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस का शेयर 4.90 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. वहीं जेएसडबलू स्टील के शेयर में 3.56त्न की तेजी रही.
बैंक निफ्टी आज अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. ये 817 अंक बढ़कर 56,578 पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान इसने 56,695 का लेवल हुआ. वहीं इससे पहले इससे ये 55,699 पर ओपन हुआ था.
एफआईआई ने शेयर बेचे, घरेलू निवेशकों ने खरीदे
NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार 5 जून 2025 को विदेशी निवेशकों यानी एफआईआई ने कैश सेगमेंट में 208 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी, डीआईआई ने इस दौरान 2,382 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
कल शेयर बाजार में तेजी रही थी
शेयर बाजार में कल यानी 5 जून को तेजी रही. सेंसेक्स 444 अंक की बढ़त के साथ 81,442 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही. ये 24,750 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-