जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल द्वारा यात्री गाड़ियों में चलाये जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है जिसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय माह (1 मई से 31 मई 2025) तक मंडल के टिकट जांच अभियान ने रिकॉर्ड 7.28 करोड़ रूपये का राजस्व एकत्रित किया है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्री शशांक गुप्ता के नेतृत्व पर जबलपुर रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार सोने एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री गुन्नार सिंह ,श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह की टीम के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में चलाए गए विभिन्न जांच अभियानों के अंतर्गत तथा नियमित टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई.
जांच के दौरान चालू वित्तीय वर्ष के द्वितीय माह में बिना टिकट यात्रा के 44 हजार 943 मामले पकड़े गए, जिनसे रेलवे को रुपये 4.29 करोड़ से अधिक का रेल राजस्व प्राप्त हुआ. इसी तरह निम्न दर्जे की टिकट पर उच्च दर्जे में यात्रा करते हुए 48 हजार 104 यात्री पकड़े गए, जिनसे रेलवे को रुपये 2.97 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ. इसी प्रकार यात्रा में निर्धारित मानक से अधिक भार के लगेज को लेकर यात्रा करने के 808 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 1.28 लाख का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
इस प्रकार दिनांक 01 मई 2025 से 31 मई 2025 तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 93 हजार से अधिक मामले से रेलवे को रुपये 7.28 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही रेलों में यात्रा करें, ई-टिकट प्रतीक्षा सूची अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें. इसी तरह स्टेशन में प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है. यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-