पलपल संवाददाता, खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन में रहने वाली महिला की आज इंदौर में मौत हो गई. महिला के पेट में 9 माह का गर्भ रहा, जिसके चलते डिलीवरी के लिए आपरेशन किया जा रहा था, तभी सांस लेने में दिक्कत हुई और मौत हो गई. महिला कोरोना संक्रमित रही.
बताया गया है कि खरगोन निवासी महिला को सिजेरियन डिलीवरी (एलएससीएस) के ऑपरेशन के लिए इंदौर के अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर आपरेशन के दौरान महिला को अचानक दौरे पडऩे लगे. महिला की हालत बिगड़े देख तत्काल सांस लेने में मदद देने वाली मशीन (इंट्यूबेशन) पर रखा गया. इसके बाद भी महिला की हालत बिगड़ती चली और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद जब उसकी कोराना आरटी-पीसीआर जांच कराई तो रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई.
हालांकि इंदौर के जिला स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण नहीं, बल्कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान आईं जटिलताओं को बताया है. गौरतलब है कि एमपी में कोरोना के 3 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 53 हो गई है. वहीं प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 32 है. इससे पहले 21 अप्रेल को इंदौर में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया था. उस वक्त कोरोना संक्रमण के दो नए मामले मिले थे. जिसमें एक युवक व एक वृद्ध महिला थी. दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. दोनों मरीजों को पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियां थीं. इनमें से बुजुर्ग महिला की हालत ज्यादा गंभीर थी जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

