इंदौरी कपल का मेघालय में गायब होना तथा बाद में राजा शव का मिलना चर्चा में है, सोनम अभी भी गायब है, ज्योतिष न पहले ही उनको 5 जून तक बाहर जाने को मना किया था, लेकिन लोग ज्योतिषी की बाते अपनी सुविधा और पैसे के हिसाब से करते है, शादी में लाखों, करोड़ों तो ज्योतिष को 1100 भी नहीं और उसकी बात की बात की तो कोई कीमत नहीं.
*राजा और सोनम की कुंडली में शुक्र ग्रह का मारक और प्रभाव* शुक्र ग्रह को विवाह, विलासिता, घूमना फिरना, सजना संवरना, होटल, हनीमून का कारक माना जाता है, राजा और सोनम दोनों की कुंडली में यह ग्रह परम अकारक था, मतलब शुक्र ग्रह से जुड़ी सभी चीजों से सावधानी बरतना चाहिए, लेकिन उन्होंने इसका अतिक्रमण किया, फल सामने है,
*दोनों मांगलिक थे, और शुक्र मांगलिक थे,फिर भी पहाड़ों पर गए, रिस्की जगहों पर गए.
*ज्वेलरी, सोना चांदी का दिखावा किया.
*राजा और सोनम दोनों को अकारक शुक्र की महादशा चल रही थी.
*शुक्रवार को ही अपहरण हुआ, शायद इसी दिन झगड़ा भी हुआ होगा.
*मांगलिक लोगों को हनीमून की अपेक्षा रामदूत की सेवा करनी चाहिए.
*राजा को शुक्र की अकारक मारक दशा कुछ समय की ही बाकी थी, उसके बाद जा सकते थे, लेकिन कालाय तस्मै नमः.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*
मां कामाख्या साधक जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री
राजा और सोनम कांड में शुक्र ग्रह का गजब रोल
प्रेषित समय :19:26:56 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर