पंजाब सरकार ने दी किसानों को खुशखबरी, 67.84 करोड़ का कर्ज किया माफ

पंजाब सरकार ने दी किसानों को खुशखबरी, 67.84 करोड़ का कर्ज किया माफ

प्रेषित समय :18:42:47 PM / Sun, Jun 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने किसानों 67.84 करोड़ कर्ज माफ कर दिया है. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 4727 किसानों को कर्जमाफी के सर्टिफिकेट बांटे. यह कार्यक्रम राज्य सरकार की किसान कल्याण नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कर्ज माफी की गई है. इस पहल से राज्य के हजारों किसान परिवारों को राहत मिली है.

सीएम ने इस अवसर पर पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने लूपहोल बंद कर पैसे  इकट्ठे किए, जिससे यह राहत संभव हो सकी. इस दौरान सीएम मान ने सुखबीर बादल पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि इन्होंने धर्म को जेब में डाल रखा है, कभी ये जत्थेदार हटा दो, कभी किसी को लगा दो. कभी किसी की सजा माफ कर दो. लेकिन आज के युवा समझ चुके हैं. परिवार अगर किसी को वोट डालने को कहता है तो युवा अपनी मर्जी से वोट डालने की बात करते हैं, इसलिए राज्य में दो पार्टियों का नेक्सस टूटा है. सीएम ने सुखबीर बादल को सलाह दी कि उन्हें अब घर बैठ जाना चाहिए. लोग अब उनसे सेवा नहीं करवाना चाहते. सुखबीर बादल पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का जिक्र करते हैं कि पंजाब के काम उन्होंने करवाए. लेकिन, सीएम ने उनकी इस बात को भी झूठा करार देते हुए कहा कि अकाली सरकार ने ना कोई स्कूल बनाया, ना कोई कॉलेज, जो सड़कें बनाईं, वे भी प्राइवेट कंपनियों को ठेके पर दी. उनकी सरकार ने टोल प्लाजा बंद करवाए, जो अकाली सरकार के समय बने थे.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पुरानी सरकारों में कई लूप होल थे. जिन्हें बंद करके आम आदमी पार्टी की सरकार पैसे इकट्ठे कर रही है. यही कारण है कि आज किसानों के पैसे माफ हो रहे हैं. आज 4727 परिवारों का 67.84 करोड़ माफ किया गया है और ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-