MP: मंडला में महिला सरपंच ने उप-सरपंच को चप्पल से पीटा, गांव में निर्माण कार्य को लेकर उपजा विवाद

MP: मंडला में महिला सरपंच ने उप-सरपंच को चप्पल से पीटा

प्रेषित समय :17:06:33 PM / Sun, Jun 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित ग्राम ककैया में महिला सरपंच ममता मरकाम ने एक सैलून में पहुंचकर उप सरपंच शिव प्रकाश ठाकुर को चप्पल से पीट दिया. सरपंच द्वारा उप-सरपंच की चप्पल से की गई पिटाई से हड़कम्प मच गया. वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना के वक्त सरपंच के पति फागूलाल भी मौके पर उपस्थित रहे.  

खबर है कि ककैया गांव में निर्माण कार्याे को ेलेकर सरपंच व उपसरपंच के बीच लम्बे समय से विवाद चला रहा है. सरपंच ने पहले भी उपसरपंच पर एट्रोसिटी और जाली हस्ताक्षर के आरोप लगाए हैं. उप सरपंच हाल ही में एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हैं. इस दौरान गांव में चल रहे निर्माण कार्य पर उप सरपंच ने सरपंच के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया. इस बात का जब विरोध करने के लिए जब सरपंच ममता व उनके पति फागूलाल पहुंचे तो उपसरपंच ने गाली गलौज कर दी.

जिसपर सरपंच ममता ने चप्पलों से पिटाई कर दी. वहीं उप सरपंच पक्ष का कहना था कि वह निर्माण स्थल पर मेटेरियल का सैंपल लेने गए थे. वहां बाहर के मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान सरपंच और उनके पति आकर झगड़ा करने लगे. इस झगड़े का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो अब चर्चा का विषय बन गया है, वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-