कर्ज में आकंठ डूबे पाकिस्तानी नेताओं, अधिकारियों की विदेशों में अकूत दौलत, बाजवा का दुबई में 1300 करोड़ का तेल कारोबार

कर्ज में आकंठ डूबे पाकिस्तानी नेताओं, अधिकारियों की विदेशों में अकूत दौलत

प्रेषित समय :17:58:38 PM / Sun, Jun 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के दुनिया भर से लिये कर्ज आकंठ डूबा हुआ है, लेकिन इसके पूर्व सैन्य प्रमुखों और नेताओं की विदेशी संपत्तियों की चमक कम नहीं हुई. दुबई अनलॉक्ड और पनामा लीक्स ने इनकी अकूत दौलत को उजागर किया है, जो दुनिया भर में फैली हुई है.

पूर्व आर्मी चीफ कमर बाजवा

पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा (2016-2022) के पास दुबई में 1300 करोड़ रुपये का तेल कारोबार है, जिसमें उनकी पत्नी आयशा और पुत्रवधू हिस्सेदार हैं. बाजवा की इटली में 20 करोड़ और फ्रांस में 25 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी हैं.

अशफाक परवेज कियानी- ऑस्ट्रेलिया में 100 करोड़ का फार्म हाउस

2007-2013 तक आर्मी चीफ रहे जनरल अशफाक परवेज कियानी के पास ऑस्ट्रेलिया में 70 हजार एकड़ का फार्म हाउस है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है. उनकी दुबई और अमेरिका में 75 करोड़ की संपत्ति और स्विस बैंक में 50 करोड़ रुपये जमा हैं.

परवेज मुशर्रफ की लग्जरी प्रॉपर्टी

पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पास दुबई और लंदन में 25-25 करोड़ की संपत्तियां हैं. उनका फ्रांस में 15 करोड़ का विला किराए पर है, और विदेशी बैंकों में 30 करोड़ रुपये जमा हैं.

आसिफ अली जरदारी की अकूत दौलत

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास ब्रिटेन में 500 करोड़ का रॉकवुड एस्टेट और लंदन में 100 करोड़ के दो फ्लैट हैं. पनामा पेपर्स के अनुसार, न्यूयॉर्क में 50 करोड़ के फ्लैट, स्विस बैंकों में 100 करोड़ और फ्रांस में 20 करोड़ का विला है. उनके बच्चों के नाम दुबई में 100 करोड़ की संपत्तियां हैं.

शरीफ परिवार की दुबई संपत्ति

शहबाज और नवाज शरीफ के परिवार के पास दुबई में बुर्ज खलीफा और अन्य जगहों पर 1000 करोड़ की संपत्तियां हैं. मरियम शरीफ के नाम 200 करोड़ और लंदन में चार फ्लैट हैं.

इमरान खान और सलेम की संपत्ति

पूर्व पीएम इमरान खान के पास लंदन में 10 करोड़ का फ्लैट और इस्लामाबाद में 25 करोड़ की संपत्ति है. पूर्व ले. जनरल आसिम सलेम अमेरिका में 250 करोड़ की पिज्जा फ्रेंचाइजी चलाते हैं, और उनकी दुबई-फ्रांस में 100 करोड़ की संपत्ति है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-