जगदलपुर: जूनापानी में पेयजल व्यवस्था पर्याप्त, जल स्रोतों का किया गया शुद्धिकरण

जगदलपुर: जूनापानी में पेयजल व्यवस्था पर्याप्त, जल स्रोतों का किया गया शुद्धिकरण

प्रेषित समय :14:54:14 PM / Mon, Jun 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जगदलपुर 09 जून 2025. जिले के दरभा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जूनापानी में पेयजल व्यवस्था पर्याप्त है और यहां के सभी जल स्रोतों का ब्लीचिंग पाउडर एवं  लिक्विड क्लोरीन के माध्यम से जल शुद्धिकरण किया गया है. साथ ही ग्रामीणों को साफ पानी का उपयोग, गर्म एवं ताजा भोजन का सेवन करने सहित स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति सजगता बरतने की समझाइश दी गई है. उक्त जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एचएस मरकाम ने बताया कि जिले के विकासखण्ड दरभा अंतर्गत जूनापानी में कुल 20 घर हैं और दो हैंडपंप कार्यरत स्थिति में हं. इन दोनों हैंडपंप से ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है.

विभाग द्वारा समय-समय पर जल की जांच जिला जल प्रशिक्षण प्रयोगशाला जगदलपुर में किया गया और प्रत्येक बार बोरिंग का जल शुद्ध पाया गया. उन्होंने बताया कि जूनापानी में उल्टी-दस्त की शिकायत के पश्चात विभाग द्वारा पुनः जल की जांच करवाई गई जिसमें जल को शुद्ध पाया गया है. इस गांव के दो कुंओं को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है तथा ग्रामीणों को इन कुंओं के जल का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई है.

ईई पीएचई श्री मरकाम ने बताया कि जूनापानी के जल स्रोतों के आस पास ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है और हैंडपंपों का भी क्लोरीनेशन किया गया है. साथ ही प्रत्येक घरों में पीने के पानी में डालकर इस्तेमाल करने हेतु लिक्विड क्लोरीन प्रदान किया गया है. इस दौरान मैदानी अमले द्वारा सरपंच, उप-सरपंच एवं अन्य पंचायत पदाधिकारियों, पंचायत सचिव और ग्रामीणों को बोरिंग का जल ही इस्तेमाल करने, पानी भरने हेतु साफ बर्तन का उपयोग करने,व्यक्तिगत सफाई का ध्यान  रखने और गंदे पानी के निकासी हेतु सोख्ता गड्ढा बनाने इत्यादि के बारे में समझाइश दी गई है. उन्होंने बताया कि उक्त गांव में जल जीवन मिशन द्वारा हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है, पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है और 55 केएल क्षमता की टंकी तैयार है, प्रत्येक घर में स्टैंड पोस्ट बन चुका है. शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन के पश्चात तत्काल प्रत्येक घर में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-