उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में सोम नदी में डूबने से दो बहन और एक भाई की मौत हो गई. तीनों भाई-बहन रविवार शाम करीब 6 बजे भैंस को तलाशते हुए नदी पर पहुंचे थे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गए.
परिजन और गांव वालों ने रातभर तीनों की तलाश की, लेकिन नहीं मिले. ग्रामीणों को आज सुबह तीनों के शव नदी में दिखाए दिए. घटना खेरवाड़ा थाना इलाके से करीब 15 किमी दूर लराठी गांव की है.
पुलिस के मुताबिक लराठी गांव निवासी निरमा मीणा (15), खुशबू मीणा (12) और कल्पेश मीणा (10) की मौत हुई है. निरमा 10वीं, खुशबू सातवीं और कल्पेश छठी क्लास में पढ़ता था. ग्रामीणों की सूचना पर आज सुबह 6:30 बजे नदी पर पहुंचकर शव निकाले.
भैंस की तलाश करते हुए नदी पर गए थे
लराठी के सरपंच लालूराम ने बताया- बच्चों के पिता दिनेश मीणा की गांव में ही चाय की दुकान है. उनके पांच बच्चे थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई. अब एक बेटा लालचंद ( 22) और बेटी रवीना (6) है.
सरपंच ने बताया- गांव के मवेशी सोम नदी के आसपास चरने के लिए जाते हैं. तीनों बच्चे रविवार शाम करीब 6 बजे अपनी भैंस को तलाश करते हुए नदी पर पहुंचे थे. तीनों को भैंस नदी के दूसरी तरफ दिखाई दी थी. इस पर तीनों ने नदी में उतरकर किनारे-किनारे दूसरी तरफ जाने की कोशिश की. इस दौरान गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-