मीन राशि:- अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, आशातित फल में कमी रहेगी, प्रेम प्रणय के मार्ग में
धोखे की संभावना है. संचित धन की हानी होगी, घरेलु वातावरण सुखद रहेगा, पैत्रिक संपती के क्षेत्र में लाभ होगा.
प्यार:- जीवनसाथी से नाराजगी हो सकती है. प्रेम संबंधों में निराशा रहेगी. अपने जीवनसाथी से ज्यादा अपेक्षाएं न रखें. प्यार के लिए समय ठीक नहीं कहा जा सकता है.
करियर:- कॉमर्स में करियर बनाने वालों को सफलता मिल सकती है. मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. साझेदारी के बिजनेस में फायदा होने के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. प्रमोशन की संभावना है.
स्वास्थ्य:- नींद की कमी रहेगी, जिससे आपकी सेहत खराब हो सकती है. पुरानी बीमारियों से आप परेशान रहेंगे.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-