भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा, समाज के सशक्तिकरण और सहयोग का संकल्प लिया

भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा, समाज के सशक्तिकरण और सहयोग का संकल्प लिया

प्रेषित समय :18:53:31 PM / Mon, Jun 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हरिद्वार (व्हाट्सएप- 8875863494)
ब्राह्मण त्यागी भूमिहार समाज की ओर से ग्राम सढोली, झबरेडा जिला हरिद्वार उत्तराखंड में क्षेत्र के अग्रणी समाजसेवी और समर्पित वरिष्ठ मार्गदर्शक पंडित नवीन शर्मा के आवास में भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भव्य सुंदर कार्यक्रम तथा सामाजिक समरसता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हरिद्वार परिक्षेत्र, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले के सैकड़ों समाजजनों ने भाग लेकर समाज के सशक्तिकरण और सहयोग का संकल्प दोहराया.  

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पंडित मदन कौशिक उत्तराखंड, पंडित पदमप्रकाश शर्मा महामंत्री ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन व ब्राह्मण त्यागी समाज की वरिष्ठ प्रतिनिधि मांगेराम त्यागी के सानिध्य तथा अधीर कौशिक परशुराम अखाड़ा हरिद्वार, राकेश शर्मा मुजफ्फरनगर, प्रवीण गौतम, अरविन्द शर्मा, नरेश शर्मा, संजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, राष्ट्रीय सचिव संदीप शर्मा एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों  की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे.इस मौके पर पंडित मदन कौशिक एवं पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए उनके जन कल्याण और सर्व जगत के कल्याण वाले प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आव्हान किया.उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने सभी के कल्याण और सभी की प्रगति की कामना की और मनुष्य को धर्म के अनुरूप आचरण का संदेश दिया और धर्म के अनुरूप आचरण

वर्तमान में सबसे बड़ी आवश्यकता है. 

ब्राह्मण त्यागी समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक मांगेराम त्यागी ने इस मौके पर समाज के सक्षम प्रतिनिधियों से जरूरतमंद व पात्र लोगों को सहयोग करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर मौजूद प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया. 

अग्रणी समाजसेवी और समर्पित वरिष्ठ मार्गदर्शक पंडित नवीन शर्मा ने कहा कि समाज जन एकजुट हो तथा राष्ट्र व समाज निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का प्रभावी ढंग से निर्वहन करेंl

बैठक के दौरान देश में होने वाली जातिगत जनगणना में समाज जनों से जाति के विषय में उपजाति व वर्ग के स्थान पर अपनी ब्राह्मण जाति का स्पष्ट अंकन करने का आग्रह किया गया.इस दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में ब्राह्मण समाज जनों के कल्याण और सहयोग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने देते हुए समाज जनों से सामाजिक स्तर पर भी सहयोग का आव्हान किया.वक्ताओं ने ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन व इससे जुड़े संगठनों के माध्यम से ब्राह्मणों को एकजुट करने के प्रयासों की सराहना की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-