प्रॉपर्टी को मुनाफ़े में बेचने के कुछ अचूक उपाय

प्रॉपर्टी को मुनाफ़े में बेचने के कुछ अचूक उपाय

प्रेषित समय :22:14:11 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रविवार को 86 (छियासी) साबुत बादाम लें । सोमवार प्रातः काल स्नान करके 2 बादाम शिव मंदिर में चढ़ाएँ।  भोलेनाथ से प्रार्थना करें की आपका मकान जल्द से जल्द बिकवा दें । उसमें से एक बादाम वापिस घर ले आएं और अलग रख दें । ऐसा 43 दिन तक नियमित करना है । 43 दिन के बाद इन बादाम को नदी या जल में प्रवाहित करें ।
सोमवार को बाजार से तीन झाड़ू खरीद कर लाये । मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र होकर घर के आसपास के किसी मंदिर में जाकर तीनों झाड़ू को चुपचाप रख आएं । इसको करने के बाद आपका मकान या प्रॉपर्टी जल्दी ही बिक जाएगी ।
जिस जमीन, ऑफिस, मकान या फ्लैट को आप बेचना चाहते है उसके कागजों को आप घर के पश्चिम उत्तर कोने में यानि के वायव्य कोण में रखें और उनपर हल्दी का छींटा लगाएं जल्दी ही आपको ख़रीद दार  मिलेगा ।
अपने घर के निकट किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और उधर सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति पर से सिन्दूर लें और माता सीता के चरणों में लगा दें| इसके बाद माता सीता से पूर्ण भक्ति के साथ प्रार्थना करें और घर आजाएं| ऐसा कुछ दिनों तक करें और आपको जल्द ही चमत्कारिक असर देखने को मिलेगा|

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-