Aaj Ka Din: गुरुवार, 12 जून 2025, सर्वकष्ट नष्ट करे अष्टविनायक यात्रा!

Aaj Ka Din: गुरुवार, 12 जून 2025, सर्वकष्ट नष्ट करे अष्टविनायक यात्रा!

प्रेषित समय :19:18:54 PM / Wed, Jun 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 6367472963)
* कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी - शनिवार, 14 जून 2025
* संकष्टी के दिन चन्द्रोदय - 22:07
* चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 14 जून 2025 को 15:46 बजे
* चतुर्थी तिथि समाप्त - 15 जून 2025 को 15:51 बजे

* भगवान श्रीगणेश का आशीर्वाद, कष्ट को नष्ट करता है और इसीलिए सर्वकष्ट नष्ट करने के लिए अष्टविनायक यात्रा की जाती है.
* इन स्वनिर्मित अष्टविनायक का धार्मिक विशेष महत्व है श्रीगणेशभक्त जीवन में जब भी अवसर मिलता है अष्टविनायक यात्रा अवश्य करते हैं.
* महाराष्ट्र के इन आठ पवित्र मंदिरों की एक हजार किमी यात्रा पूरा करने के बाद ही भगवान श्रीगणेश के आठ दिव्य स्वरूपों के दर्शन होते हैं जिसे पूरा करने में करीब तीन दिन का समय लगता है.
* अष्टविनायक यात्रा मोरगांव से शुरू होती है और वहीं आकर संपूर्ण होती है.
* अष्टविनायक यात्रा के दौरान बीच में घर नहीं जाते हैं तथा पवित्र मूर्तियों के प्राकट्य के क्रम के सापेक्ष ही अष्टविनायक की यात्रा होती है.
* इस यात्रा के अष्टविनायक मंदिर है- श्री मयूरेश्वर मंदिर, मोरगांव, सिद्धिविनायक मंदिर, सिद्धटेक, श्री बल्लालेश्वर मंदिर, पाली, श्री वरदविनायक, महाड़, चिंतामणि, थेयुर, श्री गिरजात्मजा, लेनयादरी, विघ्नेश्वर गणपति मंदिर, ओजर और महागणपति मंदिर, रांजणगांव.
* जो श्रद्धालु संकष्टी चतुर्थी का व्रत करते हैं उन्हें अवसर मिलने पर अष्टविनायक यात्रा करनी चाहिए!
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग - 12 जून 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना ज्येष्ठ, पूर्णिमान्त महीना आषाढ़, वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि प्रतिपदा - 14:27 तक, नक्षत्र मूल - 21:57 तक, योग शुभ - 14:05 तक, करण कौलव - 14:27 तक, द्वितीय करण तैतिल - 02:56, (13 जून 2025) तक, सूर्य राशि वृषभ, चन्द्र राशि धनु, राहुकाल 14:14 से 15:56, अभिजित मुहूर्त 12:05 से 12:59 
दैनिक चौघड़िया - 12 जून 2025, गुरुवार
दिन का चौघड़िया
शुभ - 05:45 से 07:27
रोग - 07:27 से 09:09
उद्वेग - 09:09 से 10:50
चर - 10:50 से 12:32
लाभ - 12:32 से 14:14
अमृत - 14:14 से 15:56
काल - 15:56 से 17:38
शुभ - 17:38 से 19:19
रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 19:19 से 20:38
चर - 20:38 से 21:56
रोग - 21:56 से 23:14
काल - 23:14 से 00:32
लाभ - 00:32 से 01:50
उद्वेग - 01:50 से 03:09
शुभ - 03:09 से 04:27
अमृत - 04:27 से 05:45 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
 आज का राशिफल -
मेष:-चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ राशि स्वामी-मंगल,

मेष राशि वालो को आज का दिन अच्छा रहेगा. अकस्मात धन की प्राप्ति होगी. परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा. सुखद समाचार मिलेगा. कार्य में आलस्य रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. राजकाज में सफलता व प्रोत्साहन मिलेगा. वाणी पर संयम रखें. व्यापार में स्थिरता रहेगी. उद्योग में प्रगति होगी.

वृष:- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो, राशि स्वामी-शुक्र

वृष राशि वालो को आज का दिन श्रेष्ठ है. कार्य में उत्साह बना रहेगा. व्यस्तता अधिक रहेगी. मित्रों द्वारा लाभ व सहयोग मिलेगा. राजनीति में लाभ होगा. गुप्त शत्रु से सावधान रहें. सरकारी काम उलझ सकता है. यश, मान, प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. देश-प्रदेश की यात्रा अधिक होगी. ससुराल पक्ष से लाभ मिलेगा.

मिथुन:-क, की, कु, घ, ड, छ, के, को, है, राशि स्वामी-बुध

मिथुन राशि के लिए यह आज का दिन सभी कार्यों के लिए ठीक रहेगा. सफलता प्राप्त होगी. पूर्व में रूके हुए कार्य पूरे होंगे. उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. व्यापार सामान्य चलेगा, किन्तु शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे. पारिवारिक समस्या प्रदान करेगा. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. संतान के प्रति चिंता बनेगी. धन का लाभ होगा.

कर्क:- हि, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, राशि स्वामी-चन्द्रमा

कर्क राशि के लिए आज थोङा मानसिक तनाव बना रहेगा. घर की ओर से चिंता बनेगी. स्वास्थ्य भी थोडा खराब रहेगा. राज्य स्थान से लाभ मिलेगा. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कार्य में व्यस्तता बनेगी. मित्र धोखा दे सकते हैं. पराक्रम बढेगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी.

सिंह:-मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे, राशि स्वामी-सूर्य

सिंह राशि वालो को आज मिश्रित फल प्रदान करने वाला है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. परिवार के प्रति चिंता रहेगी. धन का लाभ सामान्य मिलेगा. कारोबार ठीक रहेगा. पराक्रम में वृद्धि होगी. भाग्य साथ देगा. अनावश्यक व्यय बना रहेगा. मित्र साथ देंगे. पत्नी का सहयोग प्राप्त होगा.

कन्या:- टो, पा, पी, पू, प, ण, ठ, पे, पो, राशि स्वामी-बुध

कन्या राशि के लिए आज खर्च से परिपूर्ण रहेगा. धन की स्थिति सामान्य रहेगी. परिवार के प्रति असामंजस्य बनेगा. राजकाज में सफलता प्राप्त होगी. दाम्पत्य सुख मिलेगा. धन का अकस्मात लाभ होगा. पिता का सहयोग मिलेगा. निर्माण कार्य में रूकावट आयेगी. गुप्त शत्रु सक्रिय होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला:- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते, राशि स्वामी-शुक्र

तुला राशि वालो को आज का दिन लाभप्रद रहेगा. पराक्रम बढेगा. करोबार का विस्तार होगा. साझेदारी से लाभ मिलेगा. प्रतिष्ठा में बढोत्तरी होगी. परिजनों का सहयोग मिलेगा. थोडा मानसिक तनाव रहेगा. कोई नया कारोबार प्रारम्भ होने का योग बनेगा.

वृश्चिक:- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू, राशि स्वामी-मंगल

वृश्चिक राशि वालो को आज का दिन  सामान्य रहेगा. थोडी पारिवारिक कठिनाईयों का सामना करना पडेगा. अकस्मात यात्रा करनी पडेगी. धन का सामान्य लाभ मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से लाभ होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. धन का रूक-रूककर आगमन होगा. धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे.

धनु:- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे, राशि स्वामी-गुरु

धनु राशि वालो के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. राज्य स्थान में उन्नति मिलेगी. कार्य में उत्साह बनेगा. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. राजकोष से धन का लाभ होगा. परिवार की समस्या उत्पन्न हो सकती है, प्रयासों से दूर होगी. निर्माण कार्य में प्रगति होगी. धन का लाभ मिलेगा.

मकर:- भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी, राशि स्वामी-शनि

मकर राशि वालो को आज का समय ठीक रहेगा, किन्तु चलते हुए काम में समस्याएं महसूस करोगे. दैनिक रोजगार में समस्याएं और मानसिक तनाव महसूस करोगे. भूमि-वाहन का सुख प्राप्त होगा. साझेदारी में समस्याएं उत्पन्न होंगी, फिर भी लाभ प्राप्त होगा.

कुम्भ:- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा, राशि स्वामी-शनि

कुम्भ राशि वालो के लिए यह दिन बहुत अच्छा रहेगा. मानसिक सुख प्राप्त होगा. धन का लाभ मिलेगा. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. पत्नी पक्ष से कष्ट प्राप्त होगा. दैनिक व्यापार में वृद्धि होगी. राजकाज में समस्याएं उत्पन्न होंगी. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. अनावश्यक व्यय होगा.

मीन:- दी, दू, थ, झ, ज, दे, दो, चा, ची, राशि स्वामी-गुरु

मीन राशि वालो के लिए आज यात्राएं बहुत अधिक होंगी तथा अच्छे कार्य में धन खर्च होगा. मित्रों से सुख व सहयोग मिलेगा. धन का लाभ होगा. व्यापार से लाभ होगा. राजकाज में विलम्ब से सफलता मिलेगी. कार्य में कठिन परिश्रम होगा. पिता को कष्ट हो सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-