एमपी: डायल 100 के आरक्षक-पायलट को घेरकर पीटा, वर्दी फाड़ी, शराब पिलाकर जलते हुए ट्रेक्टर में जिंदा जलाने की कोशिश..!

एमपी: डायल 100 के आरक्षक-पायलट को घेरकर पीटा

प्रेषित समय :18:50:12 PM / Wed, Jun 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित पैरवारा गांव में देर रात  सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर डायल 100 वाहन में तैनात पुलिस आरक्षक व पायलट को घेरकर बुरी  तरह पीटा, वर्दी तक फाड़ दी. इसके बाद ट्रैक्टर में आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आरोपियों ने घातक हथियार दिखाते हुए जबरन शराब पिलाई और वीडियो बना लिया. फिर आरोप लगाए गए कि आरक्षक ने शराब के नशे में ट्रैक्टर में आग लगाई है. घायल आरक्षक बलराम व पायलट मनोज राजपूत देर रात एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निवास पहुंचे और आपबीती सुनाई. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि आरक्षक बलराम की बीती रात डायल 100 में ड्यूटी रही, जिसके चलते वे पायलट मनोज के साथ गश्त कर रहे थे. रात 9 बजे के लगभग पैरवारा गांव के इंदरसिह लोधी ने खबर दी कि कुछ लोग उनके खेत में कब्जा कर बम फोड़ रहे है. जिसपर आरक्षक बलराम व पायलट मनोज राजपूत डायल 100 वाहन से गांव पहुंच गए. गांव पहुंचने पर इंदरसिह के बारे में पूछा, तभी करीब 30 से ज्यादा लोगों ने घेर लिया और गाली गलौज करते हुए कहा कि इंदर से पैसे खाकर आए हो.

उनके कहने पर यहां आए हो. आरक्षक व पायलट कुछ समझ पाते तभी भीड़ में खड़े ग्रामीणोंने पहले मोबाइल फोन व वाहन की चाबी छीनकर घसीटते हुए खेत में ले गए. जहां पर लाठी व डंडे से बुरी तरह पीटा. यहां तक कि ट्रैक्टर में आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आरक्षक ने बचने के लिए गांव वालों के हाथ, पैर जोड़े, दया की गुहार लगाई तो कुछ लोगों ने कहा कि ट्रैक्टर जलाने का आरोप इन पर डालते हैं. आरोप लगाया गया कि आरक्षक व पायलट ने इंदर सिंह से पैसे लेकर मामला सुलझाने आए थे. विरोध करने पर जबरन शराब पिलाई गई और दबाव में वीडियो रिकॉर्ड किया गया.

एसपी बंगले पहुंचे आरक्षक व पायलट-

गांव में ग्रामीणों से अपनी जान बचाकर आरक्षक व पायलट किसी तरह देर रात एसपी बंगला पहुंच गए. वहां पर उन्होने एसपी को घटनाक्रम की जानकारी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए. कुछ ही देर रात भारी पुलिस बल पैरवारा गांव पहुंच गया, पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

पुलिस ने 30 पर दर्ज की एफआईआर, दो गिरफ्तार-

पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपियों कल्याण उर्फ बब्बी व शालिगराम पटेल को गिरफ्तार किया है. वहीं करीब 30 अन्य अज्ञात व नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-