जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने जबलपुर मंडल के जबलपुर-कटनी रेलखंड के बीच स्थित सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं सहित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों एवं अन्य अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया. बुधवार 11 जून 2025 को महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने पमरे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा सहित मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर रेल पथ, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण किया एवं रेल अधिकारियों को रेलवे की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
पश्चिम मध्य रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुल 47 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. जिसमें जबलपुर मण्डल में कुल 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है. सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास रुपये 25.62 करोड़ लागत से किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा की, स्टेशनों के सरंक्षा सम्बन्धी विकास कार्यो और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था एवं सर्कुलेटिंग एरिया का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल सिहोरा रोड स्टेशन ले-आउट प्लान एवं स्टेशन पर 12 मीटर बनने वाले फुट ओवर ब्रिज के प्लान का भी अवलोकन किया. प्लेटफार्म पर नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, लिफ्ट एवं पैनल रूम, आरपीएफ थाना का निरीक्षण करते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे इत्यादि का निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्टेशन पर अन्य यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु अमृत भारत स्टेशन योजना फेस 2 के अंतर्गत कार्यों की रूपरेखा बनाई जाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इसके पश्चात महाप्रबंधक ने स्टेशन पर हो रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक संरचना के विकास कार्य का निरीक्षण कर अवलोकन करते हुए प्रतीक्षालयों के आसपास एवं स्टेशन एरिया में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
संरक्षा की दृष्टि से सिहोरा स्टेशन के पैनल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक जी ने स्टेशन मास्टर, पॉइंट्स मैन एवं अन्य स्टाफ के साथ संवाद करते हुए संरक्षा से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी प्रकार सिग्नल स्टाफ के बीच उपस्थित होकर उनसे चर्चा करते हुए संरक्षा की जानकारियों से रूबरू हुई.
अधोसंरचनात्मक निर्माण के तहत स्टेशन पर बने बुकिंग काउंटर सहित सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन बिल्डिंग एरिया, प्लेटफार्म पर बनी नई लिफ्ट का निरीक्षण किया. साथ ही स्टेशन पर बने कार्यालय का निरीक्षण और प्लेटफार्म के दोनों छोर पर यात्रियों को बैठने की व्यवस्था एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म शेड व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अन्य अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यों के अंतर्गत चल रहे एलएचएस (लाइट हाइट सबवे) निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान पमरे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री मुकेश सहित जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, गति शक्ति यूनिट, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु अधोसंरचनात्मक कार्यों को गति प्रदान करने के लिए रेलवे कृतसंकल्पित है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-