पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम नयाखेड़ा बेलखेड़ा में नाबालिग बेटे ने पिता गोविन्द मल्लाह की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पिता गोविन्द मल्लाह द्वारा मां के साथ मारपीट की जा रही थी, जिसे देख बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम नयाखेड़ा बेलखेड़ा में रहने वाला गोविंद मल्लाह शराब पीकर आए दिन पत्नी रेवती व बच्चों के साथ मारपीट करता रहा. बीती रात दस बजे के लगभग रेवती बाई व उसकी बेटी घर की परछी में खाना बना रही थी, इस दौरान गोविंद शराब पीकर आया और गाली गलौज कर घर का सामान फेंकने लगा. पत्नी रेवती ने देखा तो समझाइश देते हुए मना किया. जिसपर गोविन्द ने रेवती बाई के बाल पकड़कर घसीट डाला, इसके बाद मारपीट करने लगा.
मां रेवतीबाई के साथ मारपीट होते देख नाबालिग बेटा आगबबूला हो गया. पहले तो उसने पिता को रोकने की कोशिश की जब वह नहीं माना तो कुल्हाड़ी उठाकर पिता गोविन्द पर हमला कर दिया. हमले में गोविन्द मल्लाह के कमर, कान, कंधे व पीठ में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए, जिन्होने गोविन्द को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी नाबालिग बेटे को तलाश कर बंदी बना लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

