पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से बदमाशों ने छात्रा का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने छात्रा को कॉल करके बात करने के बहाने से बाहर बुलाया और मोटर साइकल में जबरन बिठाकर ले गए. छात्रा के अपहरण से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज सुबह 8 बजे के लगभग छात्रा स्किल कम्प्यूटर सेंटर पहुंची. जहां पर वह अध्ययन कर रही थी, इस दौरान मोटर सइाकल से आए बदमाशों ने छात्रा को कॉल करके बाहर बुलाया. जैसे ही छात्रा बाहर आई तो उसे जबरन अपनी मोटर साइकल में बिठाकर भाग निकले. सहेली ने देखा तो तत्काल कम्प्यूटर सेंटर के संचालक को खबर दी. कुछ देर बाद पीडि़ता के परिजन भी पहुंच गए.
जिनकी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं पुलिस को एक वीडियो भी हाथ लगा है, जिसमें दो बदमाश मोटर साइकल में छात्रा को बिठाकर भाग रहे है. पुलिस को तलाश के दौरान खबर मिली कि लड़की को घुंसौर के कहानी गांव के पास देखा गया है, जिसपर वहां की पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-