बिहार: गंडक नदी में डूबे पाँचों युवकों का शव बरामद: दो दिन के रेस्क्यू में सभी शव मिले, सभी थे दोस्त

बिहार: गंडक नदी में डूबे पाँचों युवकों का शव बरामद: दो दिन के रेस्क्यू में सभी शव मिले, सभी थे दोस्त

प्रेषित समय :15:18:26 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेतिया. बिहार के बगहा में भितहा थाना क्षेत्र की गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबे पांच युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस और NDRF की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार को रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान गुरुवार को 4 शव बरामद किए गए, जबकि शुक्रवार को पांचवे युवक दिलशाद अंसारी का शव को भी नदी से निकाला गया. पुलिस ने सभी शवों का अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

सभी मृतक युवक तमकुहवा खालवा पट्टी गांव के रहने वाले थे. इनकी पहचान नेयाज गद्दी, मेहताब गद्दी, आस मोहम्मद गद्दी, जमादिन गद्दी और दिलशाद अंसारी के रूप में हुई. सभी आपस में अच्छे दोस्त थे. जब पांचों के शव उनके घर पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया. सभी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया.

चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से गंडक नदी के किनारे सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना जताई. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी. साथ ही प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-