भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा का आयोजन 17 जून से किया जा रहा है. यह परीक्षा पहली परीक्षा में असफल या गैरहाजिर रहे विद्यार्थियों के लिए है.
विद्यार्थी सभी विषयों की परीक्षा दे सकते हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थी श्रेणी सुधार के लिए भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. पहली परीक्षा में अनुपस्थित या देर से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को भी यह अवसर मिलेगा.
कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 से 26 जून तक होगी. 12वीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक चलेगी. सभी परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होंगी. प्रायोगिक परीक्षाएं 17 से 26 जून के बीच आयोजित की जाएंगी. विद्यार्थियों ने एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 11 जून तक आवेदन जमा किए हैं.

