MP-राजस्थान में NIA की दबिश, हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी साजिश, भोपाल में कई जगह छापेमारी..!

MP-राजस्थान में NIA की दबिश, हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी साजिश

प्रेषित समय :17:31:49 PM / Sat, Jun 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल व राजस्थान के झालावाड़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है. यह कार्रवाई आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में की गई है.

NIA की टीम ने भोपाल के तीन व झालावाड़ के दो ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान NIA द्वारा हट व उसके सदस्यों की गतिविधियों की जांच मामला RC-15/2023/NIA/DLI, जिसे HUT भोपाल केस के नाम से जाना जाता है. इसके तहत किया गया है. तलाशी अभियान के दौरान NIA की टीमों ने कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए है. जिन्हे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसमें मोबाइल व लैपटॉप शामिल है.

NIA सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए संदेही देश भर में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे थे, जो HUT की उस साजिश से संबंधित है जिसमें कमजोर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने व उन्हे भरती करने की कोशिश की जा रही है. इन युवाओं को भारत की लोक तांत्रिक रुप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने व शरिया कानून द्वारा शासित एक इस्लामी राज्य स्थापिता करने के लिए हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.

खबर है कि भोपाल के अशोक गार्डन क्षेत्र से मोहसिन नामक युवक को हिरासत में लिया गया था, मोहसिन पर यह कार्रवाई 6 दिन पहले की गई थी. उसे कोई में पेश कर 16 जून तक रिमांड पर लिया गया है. उसी से मिले इनपुट के आधार पर राजस्थान के झालावाड़ में कार्रवाई की गई है. खबर है कि राजस्थान में झालावाड़ जिले के मनोहर थाना कस्बे में आज NIA की टीम ने काजी चौक जामा मस्जिद के पास दबिश दी है. यहां जांच एजेंसी के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. यहां पर कपड़ा व्यापारी की दुकान और घर दोनों पर छापामार कार्रवाई की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-