यूपी में बड़ा हादसा: अलग-घटनाओं में पानी में डूबकर 8 की मौत, सीतापुर में 4, अंबडेकरनगर में 3, अयोध्या में 1 मौत

यूपी में बड़ा हादसा: अलग-घटनाओं में पानी में डूबकर 8 की मौत

प्रेषित समय :18:41:08 PM / Sat, Jun 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां कई बच्चे नदी में नहाने के दौरान डूब गए हैं. पहला मामला सीतापुर का है, जहां नदी में कई बच्चे डूब गए. शुक्रवार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है. देवांश और राहुल नाम के बच्चे का शव नदी से बरामद किया गया है. इसके अलावा दो और बच्चों की लाश बरामद की जा चुकी है. यानी कि अभी तक चार बच्चों की लाश मिल चुकी है. एनडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. शुक्रवार को नहाते समय नदी में चारों बच्चे डूब गए थे. पूरा मामला तंबौर थाना क्षेत्र का है.

वहीं दूसरा मामला अंबेडकरनगर का है, जहां सरयू नदी में नाव पलट गई. नाव पलटने से पांच लोग नदी में डूब गए. दो लोगों को प्रशासन ने जिंदा बचाया. एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं दो लोगों की तलाश जारी है. कश्मीरिया से अंतिम संस्कार में शामिल के लिए पांचों युवक आए थे. दो सगे भाई को तलाश जारी है. टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट पर हादसा हुआ है.

वहीं अयोध्या के गोमती नदी में किशोर के डूबने का मामला सामने आया है, जिसकी शनिवार सुबह लाश मिली है. सुल्तानपुर जनपद के फत्तेपुर निवासी 17 वर्षीय सौरभ पुत्र राजेन्द्र शुक्रवार को बाबा बाजार थाना क्षेत्र के कामाख्या घाट पर अपने साथियों के साथ स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना पर पुलिस, स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली. शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम ने किशोर का शव नदी से बरामद कर लिया. कामाख्या चौकी प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-