लंदन. दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल को जीतने वाली साउथ अफ्रीका तीसरी टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया है.
साउथ अफ्रीका ने एक रोमांचक फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. 282 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 83.4 ओवर में हासिल कर लिया. एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान टेंबा बावुमा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की नींव रखी. पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने पर साउथ अफ्रीका को प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले हैं. हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी करोड़पति बन गई है.
डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को करीब 30.7 करोड़ रुपए (3.6 मिलियन डॉलर) का इनाम मिला. डब्ल्यूटीसी फाइनल हारने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को लगभग 18.53 करोड़ रुपए (2.16 मिलियन डॉलर) मिले. भारतीय टीम तीसरे नंबर पर रही.टीम इंडिया को 1.44 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 12.30 करोड़ रुपए मिले. चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड टीम को 1.44 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले. पिछली बार उन्हें 350,000 अमेरिकी डॉलर मिले थे. वहीं पांचवें स्थान पर रहने वाले इंग्लैंड को 960,000 डॉलर मिले.पिछली बार उन्हें 200,000 डॉलर मिले थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-