NEET UG-2025 में MP के 4 स्टूडेंट टॉप पर, 60346 ने किया क्वालिफाई, इंदौर के उत्कर्ष की सेकेंड रैंक

NEET UG-2025 में MP के 4 स्टूडेंट टॉप पर, 60346 ने किया क्वालिफाई

प्रेषित समय :19:02:05 PM / Sat, Jun 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज NEET UG (NEET-UG 2025) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की 99.9 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया सेकेंड रैंक आई है. देशभर के टॉप 100 में एमपी के 4 स्टूडेंट हैं. अगम जैन ने 45वीं, अनुभव पांडे ने 79वीं व मोहित भारती ने 82वीं रैंक हासिल की है. MP के 60346 ने स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्वालिफाई किया है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका दायर करने वाले 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के नीट यूजी परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए हैं. NEET UG देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. इसमें करीब 20 लाख छात्र MBBS व BDS सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. मेडिकल प्रवेश परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने से वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक रहा. NEET-UG 2025 के नतीजों में मध्यप्रदेश देश में 10वें स्थान पर रहा.

जिसमें प्रदेश से केवल 4 ही उम्मीदवार जगह बना पाए. वहीं दिल्ली ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 100 में 17 उम्मीदवारों के साथ पहला स्थान हासिल किया. राजस्थान 14 उम्मीदवारों के साथ दूसरे पायदान पर रहा. महाराष्ट्र ने 11 उम्मीदवारों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. टॉप 100 में कुल 15 राज्यों के उम्मीदवारों ने ही अपनी जगह बनाई. मध्यप्रदेश में MBBS की कुल सीटों की संख्या 4938 है. इनमें से 17 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2488 सीटें व 13 निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 2450 सीटें हैं. काउंसलिंग में MBBS के साथ BDS में भी दाखिला दिया जाएगा. प्रदेश में 13 निजी डेंटल कॉलेज हैं जिसमें कुल BDS की कुल 1220 सीटें हैं.

2 साल सोशल मीडिया से दूर रही-

नीट क्लीयर करने वाली छिंदवाड़ा की स्तुति पांडे ने बताया कि उसने दो साल इंदौर में रहकर पढ़ाई की. इस दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रही. कोचिंग में 5 घंटे और घर आकर भी तैयारी करती थी. एग्जाम के कुछ दिन पहले से दिन में 14.14 घंटे पढ़ाई की. ऑनलाइन भी कॉन्सेप्ट क्लीयर करती थी. इसमें मम्मी.पापा ने भी काफी मोटिवेट किया. डळड इंदौर या ळडब् भोपाल में एडमिशन लेना है.

उत्कर्ष के पिता ने कहा, बेटा स्पोर्ट्स में भी एक्टिव

सेकेंड टॉपर उत्कर्ष अवधिया के पिता आलोक अवधिया ने बताया कि उत्कर्ष मेरा बड़ा बेटा है. वह हमेशा से पढ़ाई में काफी तेज था. 12वीं में 97 प्रतिशत हासिल किए थे. स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव है. वह चेस खेलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-